Instagram के 10 राज़ जिनके बारे में 99% यूज़र्स को नहीं है पता!

Sep 2, 2025 - 11:45
 0
Instagram के 10 राज़ जिनके बारे में 99% यूज़र्स को नहीं है पता!

Instagram Secret Features: Instagram आज दुनिया का सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है. यहां लोग फोटो-वीडियो शेयर करने से लेकर रील्स और स्टोरीज़ बनाने तक सब कुछ करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसमें कई ऐसे हिडन फीचर्स भी हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं? ये ट्रिक्स न सिर्फ आपके अकाउंट को स्मार्ट बनाएंगी बल्कि आपके एक्सपीरियंस को भी बेहतर कर देंगी. आइए जानते हैं इन खास फीचर्स के बारे में.

टैग्स छुपाना या हटाना

अक्सर हमें ऐसी तस्वीरों में टैग कर दिया जाता है जो हमें पसंद नहीं आतीं. Instagram आपको “Remove Me From Post” और “Hide From Profile” का ऑप्शन देता है. पहला विकल्प टैग को पूरी तरह हटा देता है जबकि दूसरा सिर्फ आपके प्रोफाइल से उस टैग को छुपा देता है.

सर्च हिस्ट्री क्लियर करना

अगर आप नहीं चाहते कि कोई आपकी Instagram सर्च हिस्ट्री देखे तो इसे आसानी से मिटा सकते हैं. बस सेटिंग्स > सिक्योरिटी > Clear Search History पर जाएं और हिस्ट्री को डिलीट कर दें.

डाटा सेविंग मोड

Instagram अपने आप फोटोज़ और वीडियो लोड कर देता है जिससे डेटा जल्दी खत्म हो जाता है. इसके लिए “Data Saver” मोड ऑन कर सकते हैं. सेटिंग्स > अकाउंट > Cellular Data Use पर जाएं और Data Saver को टॉगल कर दें.

कोलाज/लेआउट बनाना

Instagram की Layout App की मदद से आप आसानी से कोलाज बना सकते हैं और उन्हें अपने अकाउंट या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं.

कमेंट मैनेज करना

अनचाहे या गंदे कमेंट्स से परेशान हैं? तो Instagram में फिल्टर और ब्लॉकिंग का विकल्प मौजूद है. आप कीवर्ड सेट कर सकते हैं कमेंट डिलीट कर सकते हैं या चाहें तो पोस्ट पर कमेंट पूरी तरह बंद कर सकते हैं.

स्टोरी छुपाना

अगर आप नहीं चाहते कि आपकी स्टोरी हर कोई देखे तो Privacy > Story सेटिंग में जाकर “Hide Story From” ऑप्शन चुन सकते हैं और उन लोगों को चुन सकते हैं जिनसे आप स्टोरी छुपाना चाहते हैं.

किसी की स्टोरी म्यूट करना

अगर किसी यूज़र की लगातार स्टोरीज़ से आप परेशान हैं तो उन्हें बिना अनफॉलो किए म्यूट कर सकते हैं. बस उनके प्रोफाइल से “Mute Story” पर टैप करें.

पोस्ट आर्काइव करना

पुराने पोस्ट डिलीट करने की ज़रूरत नहीं है. आप चाहें तो उन्हें Archive कर सकते हैं. ये पोस्ट आपके प्रोफाइल से गायब हो जाएंगे लेकिन जब चाहें तब वापस ला सकते हैं.

हाइलाइट्स और रील्स का कवर बदलना

रील्स या हाइलाइट्स को आकर्षक बनाने के लिए उनका कवर फोटो बदल सकते हैं. आप वीडियो के किसी फ्रेम को चुन सकते हैं या गैलरी से नई फोटो अपलोड कर सकते हैं.

हैशटैग और कीवर्ड से प्रोफाइल ऑप्टिमाइज़ करना

Instagram प्रोफाइल को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए बायो और नेम में सही हैशटैग और कीवर्ड का इस्तेमाल करें. इससे आपका प्रोफाइल सर्च रिजल्ट्स में ऊपर आ सकता है. Instagram सिर्फ फोटो और वीडियो शेयर करने तक सीमित नहीं है. इसमें कई ऐसे हिडन फीचर्स हैं जो आपके अनुभव को और मज़ेदार और सुरक्षित बना सकते हैं. अगर आप इन ट्रिक्स का इस्तेमाल करेंगे तो न सिर्फ आपका अकाउंट बेहतर दिखेगा बल्कि आपके सोशल मीडिया स्किल्स भी अगले लेवल पर पहुंच जाएंगे.

यह भी पढ़ें:

एयर टैक्सी हवा में कैसे उड़ती है, क्या एरोप्लेन से अलग है कोई तकनीक

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.