Bihar Politics: 'आज आखिरी मौका है, तेजस्वी को चुनौती देता हूं'- राजीव रंजन का लालू के लाल को बड़ा चैलेंज

एसआईआर के विरोध में इंडिया गठबंधन के मार्च पर जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने सोमवार को तेजस्वी यादव को बड़ा चैलेंज दे दिया. उन्होंने कहा कि आज आखिरी मौका है. तेजस्वी को चुनौती देता हूं. हिम्मत है तो आज अपने नाम पर महागठबंधन की मुहर लगवा लें.
तेजस्वी यादव पर राजीव रंजन का तंज
प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि "तेजस्वी यादव महागठबंधन के मुख्यमंत्री कैंडिडेट हैं, इस बात को आज राहुल गांधी से कहलवा दें. तेजस्वी लगातार खुद को प्रोजेक्ट कर रहे हैं सीएम के तौर पर, लेकिन राहुल गांधी हरी झंडी नहीं दे रहे हैं. तेजस्वी एक अनुभव हीन राजनेता हैं, जो पूर्ण रूप से शिक्षित भी नहीं हैं. उनकी योग्यता यही है कि लालू के पुत्र होने के कारण नेता प्रतिपक्ष हैं."
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी की पार्टी कांग्रेस देश में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या की. राहुल गांधी बात कर रहे हैं कि संविधान और लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. यह बोलना उनको शोभा नहीं देता. आज इन लोगों की जो टोली निकली है, जनता साथ नहीं है, पार्टी कार्यकर्ता साथ हैं.
सीएम नीतीश ने बिहार का चौमुखी विकास किया है. एक बड़ी जीत की तरफ एनडीए आगामी विधानसभा चुनाव में बढ़ रहा है. पीएम मोदी और सीएम नीतीश के सामने बौने विपक्ष की कोई बिसात नहीं.
पटना में वोटर अधिकार यात्रा का समापन
बता दें कि एसआईआर के विरोध में जारी वोटर अधिकार यात्रा का आज सोमवार को समापन है. राहुल गांधी, तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के नेता पटना के गांधी मैदान में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद सुबह गांधी मैदान से पैदल मार्च के रूप में 'वोटर अधिकार यात्रा' की शुरुआत होगी, जो हाई कोर्ट के अंबेडकर स्मारक तक जाएगी. करीब 4 किलोमीटर लंबी यात्रा होगी. 17 अगस्त से यात्रा शुरु हुई थी, जो 23 जिलों से गुजरी और अब पटना में मार्च के बाद समाप्त हो जाएगी.
What's Your Reaction?






