Video: हाइवे पर ट्रक का तांडव. फिल्मी अंदाज में कई वाहनों को मारी टक्कर, दंग कर देगा वीडियो

UP News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के थाना मिर्जापुर क्षेत्र से रविवार को एक खौफनाक हादसे की खबर सामने आई. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने हाईवे पर तांडव मचाते हुए कई वाहनों को टक्कर मार दी. ट्रक की रफ्तार इतनी तेज और नियंत्रण से बाहर थी कि उसने एक पिकअप गाड़ी को सैकड़ों मीटर तक घसीट डाला. इस भयानक हादसे में बाइक सवार दंपत्ति समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
अचानक बेकाबू हुआ ट्रक
ट्रक तेज रफ्तार में हाईवे पर आ रहा था. ड्राइवर का वाहन से नियंत्रण हटते ही उसने पहले सामने चल रही एक बाइक को टक्कर मारी, फिर कई अन्य वाहनों को रौंद डाला. सबसे खतरनाक दृश्य तब सामने आया जब ट्रक ने एक पिकअप को टक्कर मारकर करीब सैकड़ों मीटर तक घसीटा. हादसा देखकर हाईवे पर अफरातफरी मच गई.
View this post on Instagram
टक्कर के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत घायलों को सड़क से हटाकर सुरक्षित जगह ले जाया और पुलिस को सूचना दी. गंभीर रूप से घायल बाइक सवार दंपत्ति समेत सभी घायलों को नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों ने कुछ घायलों की हालत नाजुक बताई है.
ग्रामीणों ने किया पीछा, पकड़ा ट्रक
हादसे के बाद भी ट्रक चालक भागने की कोशिश करता रहा, लेकिन स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए उसका पीछा किया. थोड़ी दूरी पर ग्रामीणों और पुलिस की संयुक्त कोशिश से ट्रक को रोका गया और चालक को काबू में ले लिया गया. इस दौरान ग्रामीणों का गुस्सा भी देखने को मिला.
पूरा हादसा वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर लोग हैरान हैं कि कैसे ट्रक बेकाबू होकर लोगों की जान ले सकता था. इस घटना ने एक बार फिर हाईवे पर सुरक्षा इंतज़ाम और ट्रैफिक नियमों के पालन पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
What's Your Reaction?






