INDW VS SLW: फाइनल में स्मृति मंधाना ने जड़ा शतक, भारत ने श्रीलंका को दिया 343 रनों का लक्ष्य

India Women Vs Srilanka Women Tri-Nation Series Final: भारत और श्रीलंका के बीच ट्राई नेशन सीरीज का फाइनल मैच रविवार को कोलंबो में खेला जा रहा है. भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 343 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने शानदार शतकीय पारी खेली. मंधाना ने वनडे क्रिकेट का 11वां शतक जड़ा है. इस दौरान उन्होंने इतिहास रच दिया है.
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. मंधाना और प्रतिका रावल ने टीम का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित किया. उन्होंने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े. इसके बाद हरलीन देओल के साथ मंधाना ने दूसरे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी निभाई. मंधाना ने 101 गेंदों में 116 रनों की पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 15 चौके और दो छक्के लगाए. इसके अलावा हरलीन ने 47, हरमनप्रीत कौर ने 41, जेमाइमा रोड्रिग्स ने 44 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 342 रन बना दिए.
स्मृति ने 11वां वनडे शतक जड़ रचा इतिहास
स्मृति का ये 11वां वनडे शतक था. वो भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली महिला बल्लेबाज हैं. वहीं वो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली तीसरी बल्लेबाज बन गईं हैं. उन्होंने इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 10 शतक जड़े हैं. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग के नाम है. उन्होंने इस फॉर्मेट में 15 शतक लगाए हैं. वहीं दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स हैं. उन्होंने कुल 13 शतक लगाए हैं. मंधान जल्द ही सूजी को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर आ सकती हैं. इसके लिए उन्हें तीन शतक लगाने की जरुरत है. वहीं दो शतक लगाते ही वो सूजी की बराबरी कर लेंगी. जबकि इस लिस्ट में नंबर एक पर आने के लिए 5 शतकों की जरुरत है.
यह भी पढ़ें-
IPL 2025 पर आया ताजा अपडेट, BCCI ने 9 टीमों को वेन्यू पर पहुंचने का दिया निर्देश; जानें कब होगा शुरू
What's Your Reaction?






