ये हैं देश के सस्ते वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन्स, मिलते हैं धाकड़ फीचर्स, चेक करें लिस्ट

Sep 1, 2025 - 12:15
 0
ये हैं देश के सस्ते वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन्स, मिलते हैं धाकड़ फीचर्स, चेक करें लिस्ट

Waterproof Smartphones: देश भर में स्मार्टफोन यूजर्स अब सिर्फ स्टाइलिश और फीचर-पैक मोबाइल ही नहीं, बल्कि ऐसे फोन भी पसंद करने लगे हैं, जो मुश्किल परिस्थितियों में भी साथ निभा सकें. वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन का ट्रेंड तेज़ी से बढ़ रहा है, और सबसे अच्छी बात यह है कि अब ये फीचर सिर्फ महंगे प्रीमियम फोन तक ही सीमित नहीं रह गया है. भारत के बजट सैगमेंट में कई कंपनियाँ वॉटरप्रूफ तकनीक वाले स्मार्टफोन पेश कर रही हैं जिनकी कीमत 15,000 से 20,000 रुपये के बीच है.

अगर बात की जाए स्मार्टफोन्स के चुनाव की, तो पहले लोग कीमत, कैमरा और परफॉर्मेंस को प्राथमिकता देते थे. अब उनके लिए वाटर और डस्ट से सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी हो गई है. यही वजह है कि बड़ी कंपनियाँ अपने बजट हैंडसेट्स में भी IP68, IP69 जैसे वॉटरप्रूफ रेटिंग देने लगी हैं. यह रेटिंग दर्शाती है कि फोन पानी में कुछ समय तक सुरक्षित रह सकता है चाहे बारिश हो या कोई एक्सीडेंटल सिचुएशन.

Realme P3 5G

Realme P3 5G IP69 रेटिंग के साथ आने वाला धांसू स्मार्टफोन है जो 2.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक आराम से काम कर सकता है. कंपनी दावा करती है कि इस फोन को स्विमिंग पूल में भी बिना चिंता के इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें 50MP प्राइमरी रियर कैमरा और 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो लंबे समय तक साथ देता है. फोन की 120Hz AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon Gen 4 प्रोसेसर और 45W फास्ट चार्जिंग जैसे स्पेसिफिकेशन्स से परफॉरमेंस और यूजर एक्सपीरियंस शानदार बना रहता है.

POCO X7 5G

POCO X7 5G भी बजट सेगमेंट में आने वाला बेहतरीन वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन है. इसकी शुरुआती कीमत लगभग 19,549 रुपये है और इसमें IP69 रेटिंग दी गई है. फोन को पानी के भीतर फोटो और वीडियो शूटिंग के लिए स्विमिंग पूल, रेनफॉल अथवा नॉर्मल वॉटर ऐक्सिडेंट्स में इस्तेमाल किया जा सकता है. डिवाइस में शानदार 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, 6.67 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले है और बड़ी 5500mAh की बैटरी रखी गई है. भारत में यूथ के बीच इस फोन की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है क्योंकि इसकी परफॉरमेंस के साथ-साथ सुरक्षा भी उम्दा मिलती है.

Moto Edge 50 Fusion

वहीं Moto Edge 50 Fusion स्मार्टफोन भी 20,000 रुपये के आस-पास IP68 रेटिंग और बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है. इसकी डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ हरियाली और जीवंत कलर्स देती है. साथ में 68W फास्ट चार्जिंग और 5000mAh बैटरी मिलने से फोन लंबा साथ देता है. फोटोग्राफी के लिए यहां 50MP और 13MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिला है जो पानी के अंदर भी जबरदस्त फोटो ले सकता है.

अगर 15,000 रुपये के नीचे विकल्प चाहिए, तो Motorola Moto G45 5G, POCO M6 Plus 5G, OPPO A3x 5G, HMD Crest, OPPO K12x 5G, Vivo Y28s 5G और Realme Narzo 70x 5G जैसी डिवाइसेज़ उपलब्ध हैं जिनमें डस्ट-प्रूफ और वाटर-रेसिस्टेंट टेक्नोलॉजी, बढ़िया बैटरी, हाई-क्वालिटी कैमरा और आकर्षक डिज़ाइन के साथ दमदार प्रदर्शन देखने को मिलता है. इन कंपनियों ने यूजर्स को वह भरोसा दिया है जो उन्हें बारिश, होली, ट्रैवल या अचानक कोई वॉटर एक्सीडेंट होने पर अपने फोन की चिंता से मुक्त रखता है.

यह भी पढ़ें:

चोरों की खैर नहीं! अब रोबोट करेंगे शहर की सुरक्षा, जानें क्या है ये नई तकनीक

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.