PUBG लवर्स को झटका! अब इस पर नहीं खेल पाएंगे गेम, इस दिन से बंद हो जाएगा सपोर्ट

Aug 17, 2025 - 19:48
 0
PUBG लवर्स को झटका! अब इस पर नहीं खेल पाएंगे गेम, इस दिन से बंद हो जाएगा सपोर्ट

PUBG: बैटलग्राउंड्स ने आधिकारिक घोषणा की है कि अब यह गेम PlayStation 4 और Xbox One पर उपलब्ध नहीं रहेगा. डेवलपर टीम ने बताया कि गेम को इस साल नवंबर से केवल नवीनतम कंसोल्स PlayStation 5 और Xbox Series X/S पर सपोर्ट मिलेगा.

13 नवंबर से बंद होगा सपोर्ट

PUBG: Battlegrounds का PS4 और Xbox One पर सफर 13 नवंबर 2025 को खत्म हो जाएगा. लगभग सात साल पहले यह वर्ज़न लॉन्च हुआ था जब इसे PlayerUnknown’s Battlegrounds के नाम से जाना जाता था. वहीं, PUBG के PS5 और Xbox Series X वर्ज़न नवंबर 2020 में आए थे.

क्यों लिया गया यह फैसला?

डेवलपर्स के अनुसार, पुराने कंसोल्स से नए कंसोल्स पर ट्रांज़िशन करना बेहद ज़रूरी है. इसका मकसद है खिलाड़ियों को अधिक स्थिर और स्मूथ गेमप्ले अनुभव देना. भविष्य के अपडेट्स के साथ गेम को बेहतर बनाना. पुराने डिवाइस पर होने वाले क्रैश और परफॉर्मेंस इश्यूज़ को खत्म करना.

नए कंसोल्स पर क्या मिलेगा नया?

जो खिलाड़ी PUBG को PS5 और Xbox Series X/S पर खेलेंगे, उन्हें मिलेगा:

  • बेहतर ग्राफिक्स और विज़ुअल्स.
  • ज्यादा स्टेबल फ्रेमरेट्स.
  • Xbox Series S यूज़र्स के लिए Resolution Mode और Performance Mode के विकल्प.
  • सभी प्लेटफॉर्म्स पर लक्ष्य होगा 60 FPS गेमिंग अनुभव.

डेवलपर्स की प्रतिक्रिया

स्टूडियो ने कहा, “यह फैसला लेना आसान नहीं था. PS4 और Xbox One पर इतने सालों तक खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए यह खबर देना हमें भी भारी लग रहा है. लेकिन PUBG के लंबे भविष्य और निरंतर विकास के लिए यह कदम उठाना ज़रूरी है.”

रिफंड पॉलिसी क्या होगी?

जो खिलाड़ी PS4 और Xbox One पर PUBG: Battlegrounds खेल रहे थे और अगली पीढ़ी के कंसोल्स पर शिफ्ट नहीं कर सकते, उनके लिए रिफंड की सुविधा दी जाएगी. Battlegrounds Plus और PUBG: Battlegrounds के लिए रिफंड संबंधित प्लेटफॉर्म (Sony और Microsoft) की पॉलिसी और नियमों के अनुसार किया जाएगा. गौरतलब है कि PUBG साल 2022 से फ्री-टू-प्ले गेम बन चुका है. अब PUBG कंसोल गेमिंग का फोकस पूरी तरह से नेक्स्ट-जनरेशन प्लेटफॉर्म्स पर होगा.

यह भी पढ़ें:

BSNL ने दिल्ली में शुरू की 4G सर्विस! अब मिलेगा सुपरफास्ट इंटरनेट, जानें कैसे उठाएं फायदा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.