WhatsApp का नया फीचर! अब कॉल होगी शेड्यूल, जानिए मिनटों में सेट करने का सबसे आसान तरीका

Aug 17, 2025 - 19:48
 0
WhatsApp का नया फीचर! अब कॉल होगी शेड्यूल, जानिए मिनटों में सेट करने का सबसे आसान तरीका

Whatsapp Call Schedule: व्हाट्सएप यूज़र्स के लिए खुशखबरी है. मेटा के स्वामित्व वाला यह पॉपुलर मैसेजिंग ऐप अब कॉलिंग फीचर में एक बड़ा अपडेट लेकर आया है. अब आप पहले से ही कॉल शेड्यूल कर सकते हैं. चाहे फैमिली ग्रुप चैट हो या ऑफिस मीटिंग, आप समय तय कर लोगों को आमंत्रित कर सकते हैं और कॉल शुरू होने से पहले सबको नोटिफिकेशन भी मिलेगा.

कॉलिंग फीचर में नए बदलाव

व्हाट्सएप ने इस अपडेट के साथ कई इन-काल सुधार भी किए हैं ताकि बातचीत और बेहतर और इंटरैक्टिव हो सके.

Scheduled Calls: अब आप पहले से ही ग्रुप कॉल प्लान कर सकते हैं और लोगों को आमंत्रित कर सकते हैं. सभी प्रतिभागियों को कॉल शुरू होने से पहले रिमाइंडर मिलेगा.

In-Call Interaction Tools: मीटिंग के दौरान बोलने की बारी बताने या इमोजी से रिएक्ट करने का विकल्प मिलेगा, बिना किसी को बाधित किए.

Calls Tab Management: कॉल टैब में अब आने वाली कॉल्स, प्रतिभागियों की लिस्ट और कॉल लिंक देखने की सुविधा होगी. कॉल क्रिएटर को अलर्ट भी मिलेगा जब कोई लिंक से कॉल जॉइन करेगा.

पूरी तरह सुरक्षित कॉलिंग

व्हाट्सएप ने साफ किया है कि सभी कॉल्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित रहेंगी. यह अपडेट ग्लोबली रोलआउट हो रहा है और आने वाले दिनों में सभी यूज़र्स तक पहुंच जाएगा.

व्हाट्सएप कॉल शेड्यूल करने का तरीका

अगर आप जानना चाहते हैं कि यह नया फीचर कैसे काम करता है, तो यहां है आसान स्टेप-बाय-स्टेप गाइड:

  • व्हाट्सएप खोलें और Calls टैब पर जाएं.
  • ऊपर दिए गए कॉल आइकन पर टैप करें.
  • जिस कॉन्टैक्ट या ग्रुप को कॉल करनी है उसे चुनें.
  • तुरंत कॉल करने के बजाय Schedule Call विकल्प चुनें.
  • अब तारीख और समय सेट करें, तय करें कि यह वीडियो कॉल होगी या ऑडियो कॉल.
  • अंत में ग्रीन बटन दबाकर कन्फर्म करें.

आपकी शेड्यूल की गई कॉल Upcoming Calls लिस्ट में दिखेगी और कॉल शुरू होने से पहले सभी को नोटिफिकेशन भेजा जाएगा. यह नया फीचर खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए फायदेमंद है जो अक्सर ग्रुप मीटिंग्स या फैमिली वीडियो कॉल्स प्लान करते हैं.

यह भी पढ़ें:

Google का नया फीचर! अब आपको मिलेंगी जबरदस्त फ्लाइट डील्स, बचेंगे हजारों रुपये, जानें कैसे

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.