Mother’s Day 2025: शिल्पा-रकुल ने लुटाया मां और सास पर प्यार, टिस्का चोपड़ा बोलीं, ‘ये बिना शर्त वाला प्रेम हैं’

Mother’s Day 2025 Celebs Post: बॉलीवुड स्टार्स मदर्स डे के दिन हर साल अपनी मां के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर उनपर प्यार लुटाते नजर आते हैं. आज भी कई सितारों ने मां के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर की है. इस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी से लेकर रकुल प्रीत सिंह समेत कई सितारों का नाम शामिल है. नीचे देखिए इनकी पोस्ट.....
शिल्पा ने लुटाया मां और सास पर प्यार
शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मदर्स डे की पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपनी मा और सास के साथ कई सारी अनदेखी तस्वीरें शेयर की. एक्ट्रेस ने लिखा कि, ‘भारत माताओँ की जय. मेरी और आपकी मां को हैप्पी मदर्स डे.’
View this post on Instagram
रकुल ने मदर्स डे पर लिखा ये स्पेशल नोट
वहीं रकुल प्रीत सिंह ने भी अपनी मां और सास के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. इनके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, दो अविश्वसनीय महिलाओं को हैप्पी मदर्स डे. मेरी मां को - मेरा पहला घर, मेरा सबसे बड़ा सहारा और मेरी सबसे मज़बूत महिला होने के लिए धन्यवाद. मेरी सास को - एक अद्भुत व्यक्ति को बड़ा करने के लिए धन्यवाद जिसके साथ मैं अपना जीवन बिता रही हूं. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे जीवन में सिर्फ़ एक नहीं, बल्कि दो अद्भुत मां हैं. हैप्पी मदर्स डे.’
View this post on Instagram
मदर्स डे पर भावुक हुईं टिस्का चोपड़ा
एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने भी अपनी मां और बेटी के साथ तस्वीरें शेयर की. उन्होंने तस्वीरों के साथ एक भावुक नोट लिखा. एक्ट्रेस ने लिखा कि, आप जहां भी हों और वो जहां भी हो, कुछ समय बिताएं. एकमात्र ऐसा बिना शर्त वाला प्रेम जिसे हम कभी नहीं जान पाएंगे. सभी माताओं, सास और होने वाली माताओं को मातृ दिवस की शुभकामनाएं.’ इन सभी की पोस्ट पर उनके फैंस भी बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं.
View this post on Instagram
सोनम कपूर ने शेयर की ये तस्वीरें
सोनम कपूर ने भी मदर्स डे पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर की. उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की. जिसमें से पहले में उन्होंने भारत माता की झलक दिखाई और बाकी में एक्ट्रेस ने मां और सास की फोटोज शेयर की. उन्होंने लिखा कि, ‘“ममता की छांव में जो सुख है, वो राजमहलों में कहां, ‘मां के चरणों में जो जन्नत है, वो आसमानों में कहां.”
View this post on Instagram
सोहा अली खान ने शेयर की मां शर्मिला के साथ तस्वीरें
सोहा अली खान ने अपनी मां और दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के साथ की तस्वीरें शेयर की और लिखा कि, ‘मैं एक मिनट के लिए अपनी सभी पसंदीदा महिलाओं को याद करना चाहती हूं - एक ने मुझे पाला, एक ने उसे पाला और एक तूफान खड़ा कर रही है.’
View this post on Instagram
बेबो ने बताई मां की ताकत
एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की. जिसमें उन्होंने मां की ताकत बताई, एक्ट्रेस ने कहा कि, मां की पावर को कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए.
अदिति राव हैदरी ने शेयर की स्पेशल तस्वीर
एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने मदर्स डे पर अपनी मां नहीं बल्कि भारत के नक्शे की एक फोटो शेयर की. तस्वीर में सभी धर्मों के चिन्ह भी बने हुए हैं. एक्ट्रेस ने लिखा, ‘अम्मा. हम आपसे प्यार करते रहें और आपकी रक्षा करते रहें जैसा कि आपने हमेशा किया है और हमेशा करते रहेंगे’
View this post on Instagram
सनी देओल ने मां के साथ शेयर किया वीडियो
एक्टर सनी देओल ने भी हाल ही में अपनी मां के साथ एक बेहद प्यारी वीडियो शेयर किया है. वीडियों में अलग-अलग तस्वीरें देखने को मिल रही है. इसे शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा कि, ‘वो महिला जिसने मुझे बिना कुछ मांगे सबकुछ दिया - आपका प्यार ही मेरा सबसे बड़ा तोहफा है. मदर्स डे की शुभकामनाएं, मां.’
View this post on Instagram
मदर्स डे पर संजय दत्त को आई मां की याद
संजय दत्त एक बार फिर अपनी मां नरगिस दत्त को याद करके भावुक होते दिखे. एक्टर ने अनदेखी तस्वीरें शेयर कर लिखा, ‘हर दिन हर पल आपको याद करता हूं मां, हैप्पी मदर्स डे’
View this post on Instagram
कियारा ने मां के साथ लगाई तस्वीरें
बॉलीवुड की मॉम टू बी कियारा आडवाणी ने अपनी मां के साथ तस्वीरों का एक कोलाज बनाकर शेयर किया. जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इसमें उन्होंने लिखा कि, ‘मेरी पूरी दुनिया को हैप्पी मदर्स डे..’
सिद्धार्थ ने लुटाया मां, वाइफ और सास पर प्यार
वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मदर्स डे पर तीन तस्वीरें शेयर की. जिसमें पहली मां एक्टर का सिर दबा रही हैं. दूसरी में वो अपनी सास और वाइफ के साथ वीडियो कॉल कर रहे हैं और तीसरे में कियारा अपनी दोनों मां के साथ सेल्फी लेती दिखाई दी. एक्टर ने कैप्शन में लिखा,’ मेरी मां, मेरी सास और इस क्लब की सबसे नई सदस्य, की को हैप्पी मदर्स डे.’
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें -
रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी पाकिस्तानियों से माफी, तो बुरी तरह भड़के यूजर्स, बोले - ‘वहीं चले जाओ’
What's Your Reaction?






