Mother’s Day 2025: शिल्पा-रकुल ने लुटाया मां और सास पर प्यार, टिस्का चोपड़ा बोलीं, ‘ये बिना शर्त वाला प्रेम हैं’

May 11, 2025 - 15:49
 0
Mother’s Day 2025: शिल्पा-रकुल ने लुटाया मां और सास पर प्यार, टिस्का चोपड़ा बोलीं, ‘ये बिना शर्त वाला प्रेम हैं’

Mother’s Day 2025 Celebs Post: बॉलीवुड स्टार्स मदर्स डे के दिन हर साल अपनी मां के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर उनपर प्यार लुटाते नजर आते हैं. आज भी कई सितारों ने मां के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर की है. इस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी से लेकर रकुल प्रीत सिंह समेत कई सितारों का नाम शामिल है. नीचे देखिए इनकी पोस्ट.....

शिल्पा ने लुटाया मां और सास पर प्यार

शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मदर्स डे की पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपनी मा और सास के साथ कई सारी अनदेखी तस्वीरें शेयर की. एक्ट्रेस ने लिखा कि, ‘भारत माताओँ की जय. मेरी और आपकी मां को हैप्पी मदर्स डे.’

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

रकुल ने मदर्स डे पर लिखा ये स्पेशल नोट

वहीं रकुल प्रीत सिंह ने भी अपनी मां और सास के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. इनके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, दो अविश्वसनीय महिलाओं को हैप्पी मदर्स डे. मेरी मां को - मेरा पहला घर, मेरा सबसे बड़ा सहारा और मेरी सबसे मज़बूत महिला होने के लिए धन्यवाद. मेरी सास को - एक अद्भुत व्यक्ति को बड़ा करने के लिए धन्यवाद जिसके साथ मैं अपना जीवन बिता रही हूं. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे जीवन में सिर्फ़ एक नहीं, बल्कि दो अद्भुत मां हैं. हैप्पी मदर्स डे.’

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

मदर्स डे पर भावुक हुईं टिस्का चोपड़ा

एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने भी अपनी मां और बेटी के साथ तस्वीरें शेयर की. उन्होंने तस्वीरों के साथ एक भावुक नोट लिखा. एक्ट्रेस ने लिखा कि, आप जहां भी हों और वो जहां भी हो, कुछ समय बिताएं. एकमात्र ऐसा बिना शर्त वाला प्रेम जिसे हम कभी नहीं जान पाएंगे. सभी माताओं, सास और होने वाली माताओं को मातृ दिवस की शुभकामनाएं.’ इन सभी की पोस्ट पर उनके फैंस भी बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tisca Chopra (@tiscaofficial)

सोनम कपूर ने शेयर की ये तस्वीरें

सोनम कपूर ने भी मदर्स डे पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर की. उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की. जिसमें से पहले में उन्होंने भारत माता की झलक दिखाई और बाकी में एक्ट्रेस ने मां और सास की फोटोज शेयर की. उन्होंने लिखा कि, ‘“ममता की छांव में जो सुख है, वो राजमहलों में कहां, ‘मां के चरणों में जो जन्नत है, वो आसमानों में कहां.”

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonam A Kapoor (@sonamkapoor)

सोहा अली खान ने शेयर की मां शर्मिला के साथ तस्वीरें

सोहा अली खान ने अपनी मां और दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के साथ की तस्वीरें शेयर की और लिखा कि, ‘मैं एक मिनट के लिए अपनी सभी पसंदीदा महिलाओं को याद करना चाहती हूं - एक ने मुझे पाला, एक ने उसे पाला और एक तूफान खड़ा कर रही है.’

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Soha (@sakpataudi)

बेबो ने बताई मां की ताकत

एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की. जिसमें उन्होंने मां की ताकत बताई, एक्ट्रेस ने कहा कि, मां की पावर को कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए. 


अदिति राव हैदरी ने शेयर की स्पेशल तस्वीर

एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने मदर्स डे पर अपनी मां नहीं बल्कि भारत के नक्शे की एक फोटो शेयर की. तस्वीर में सभी धर्मों के चिन्ह भी बने हुए हैं. एक्ट्रेस ने लिखा, ‘अम्मा. हम आपसे प्यार करते रहें और आपकी रक्षा करते रहें जैसा कि आपने हमेशा किया है और हमेशा करते रहेंगे’

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari)

सनी देओल ने मां के साथ शेयर किया वीडियो

एक्टर सनी देओल ने भी हाल ही में अपनी मां के साथ एक बेहद प्यारी वीडियो शेयर किया है. वीडियों में अलग-अलग तस्वीरें देखने को मिल रही है. इसे शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा कि, ‘वो महिला जिसने मुझे बिना कुछ मांगे सबकुछ दिया - आपका प्यार ही मेरा सबसे बड़ा तोहफा है. मदर्स डे की शुभकामनाएं, मां.’

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

मदर्स डे पर संजय दत्त को आई मां की याद

संजय दत्त एक बार फिर अपनी मां नरगिस दत्त को याद करके भावुक होते दिखे. एक्टर ने अनदेखी तस्वीरें शेयर कर लिखा, ‘हर दिन हर पल आपको याद करता हूं मां, हैप्पी मदर्स डे’

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

कियारा ने मां के साथ लगाई तस्वीरें

बॉलीवुड की मॉम टू बी कियारा आडवाणी ने अपनी मां के साथ तस्वीरों का एक कोलाज बनाकर शेयर किया. जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इसमें उन्होंने लिखा कि, ‘मेरी पूरी दुनिया को हैप्पी मदर्स डे..’


सिद्धार्थ ने लुटाया मां, वाइफ और सास पर प्यार

वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मदर्स डे पर तीन तस्वीरें शेयर की. जिसमें पहली मां एक्टर का सिर दबा रही हैं. दूसरी में वो अपनी सास और वाइफ के साथ वीडियो कॉल कर रहे हैं और तीसरे में कियारा अपनी दोनों मां के साथ सेल्फी लेती दिखाई दी. एक्टर ने कैप्शन में लिखा,’ मेरी मां, मेरी सास और इस क्लब की सबसे नई सदस्य, की को हैप्पी मदर्स डे.’

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra)

ये भी पढ़ें -

रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी पाकिस्तानियों से माफी, तो बुरी तरह भड़के यूजर्स, बोले - ‘वहीं चले जाओ’

 

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.