'वो कभी भी बेवकूफ महिला के लिए घर नहीं तोड़ेंगे', गोविंदा संग शादी टूटने की अफवाह पर बोलीं Sunita Ahuja

Sunita Ahuja and Govinda News: एक्टर गोविंदा पिछले कुछ समय से पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. गोविंदा की शादी सुनीता आहूजा के साथ हुई है. दोनों की शादी 38 साल हो गए हैं. कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि गोविंदा और सुनीता अलग हो रहे हैं. ऐसी भी खबरें थीं कि गोविंदा का किसी के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा था. हालांकि, सुनीता ने खुद इन खबरों को नकारा. सुनीता ने कहा था कि वो और गोविंदा कभी अलग नहीं होंगे.
गोविंदा संग शादी टूटने की अफवाह पर सुनीता ने कहा ये
टाइम्स नाऊ से बातचीत में अब सुनीता ने एक बार फिर रिएक्ट किया है. सुनीता ने कहा, 'जिस दिन कंफर्म होगा. या मेके और गोविंदा के मुंह से आप लोग सुनोगे. वो अलग बात है, लेकिन मुझे लगता है कि गोविंदा मेरे बिना नहीं रह सकते हैं और न ही मैं भी गोविंदा के बिना नहीं रह सकते. गोविंदा कभी भी बेवकूफ महिला के लिए अपने परिवार को नहीं छोड़ सकते हैं.'
View this post on Instagram
आगे सुनीता ने कहा, 'अफवाह, अफवाह, अफवाह...पहले पूछिए क्या सच है. मैं ये कभी भी स्वीकार नहीं करूंगी. अगर किसी में साहस है तो उन्हें मुझसे डायरेक्टली पूछना चाहिए. किसी ने अफवाह उड़ा दी तो आप उससे सहमत नहीं हो जाओगे. ये सही नहीं है. अगर ऐसा कुछ होगा तो मैं खुद आकर सभी को बताऊंगी और मीडिया से बात करूंगी. लेकिन मुझे विश्वास है कि भगवान मेरा घर नहीं तोड़ेंगे.'
बता दें कि 1986 में गोविंदा और सुनीता की शादी हुई थी. उनकी लव मैरिज थी. गोविंदा और सुनीता दो बच्चों के पेरेंट्स हैं. उन्हें एक बेटी टीना और एक बेटा यशवर्धन आहूजा हैं. यशवर्धन आहूजा बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें- Mother’s Day 2025: शिल्पा-रकुल ने लुटाया मां और सास पर प्यार, टिस्का चोपड़ा बोलीं, ‘ये बिना शर्त वाला प्रेम हैं’
What's Your Reaction?






