इस दक्षिण पूर्व एशियाई देश ने बना लिया खास ड्रोन! जानिए कितना खतरनाक

Aug 15, 2025 - 16:52
 0
इस दक्षिण पूर्व एशियाई देश ने बना लिया खास ड्रोन! जानिए कितना खतरनाक

Mapple Seed Drone: सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिज़ाइन (SUTD) के शोधकर्ताओं ने मेपल सीड की संरचना से प्रेरित एक अनोखा फ्लाइंग रोबोट तैयार किया है. यह मोनोकॉप्टर एक ही रोटर के सहारे 26 मिनट तक उड़ान भर सकता है जो इसके आकार के अन्य ड्रोन की तुलना में कहीं ज्यादा है. इस उपलब्धि ने SUTD के एसोसिएट प्रोफेसर फूंग शाओहुई के लक्ष्य को नई ऊंचाई दी है जिन्होंने पहले सिंगापुर की 50वीं वर्षगांठ पर 50 मिनट उड़ने वाला ड्रोन बनाया था. अब टीम छोटे और अधिक दक्ष डिज़ाइन पर काम कर रही है.

मेपल सीड जैसी उड़ान

Techxplore की रिपोर्ट के अनुसार, प्रकृति ने इस परियोजना के लिए सबसे बड़ी प्रेरणा दी. मेपल सीड धीरे-धीरे घूमते हुए गिरते हैं और इस दौरान लिफ्ट पैदा करते हैं. इसी सिद्धांत पर टीम ने एक पावर्ड विंग वाला मोनोकॉप्टर विकसित किया जो न सिर्फ हल्का है बल्कि नियंत्रण, दक्षता और प्रदर्शन में भी बेहतर है.

AI-सक्षम टूल्स की मदद से विभिन्न आकार, कोण और वजन का वर्चुअल परीक्षण किया गया जिससे अंतिम प्रोटोटाइप केवल 32 ग्राम का बना लेकिन इसकी उड़ान क्षमता अन्य छोटे ड्रोन से काफी अधिक है.

10 साल की मेहनत से रिकॉर्ड तक का सफर

यह छोटा मोनोकॉप्टर कम लागत वाली और लंबी अवधि की मिशनों के लिए बेहद उपयोगी हो सकता है जैसे मौसम मापने के उपकरण ले जाना या पर्यावरण निगरानी. 2024 के Dyson Awards में Sustainability Winner का खिताब जीतकर इसने अपनी उपयोगिता साबित की.

अब टीम का अगला लक्ष्य है बिना वजन बढ़ाए, अधिक पेलोड, लंबी उड़ान और ज्यादा दूरी तय करने की क्षमता विकसित करना. यह उपलब्धि SUTD की 10 साल की सतत प्रगति का परिणाम है जो SG50 क्वाडकॉप्टर से शुरू होकर SG60 मोनोकॉप्टर तक पहुंची है. इसे सिंगापुर की 60वीं वर्षगांठ पर पेश करने की योजना है.

यह भी पढ़ें:

बिना इंटरनेट एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में फाइल भेजना अब आसान, जानिए 7 शानदार तरीके

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.