Jio Vs Airtel! कौन देता है कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट्स, यहां समझें पूरा गुणा गणित

Aug 15, 2025 - 16:51
 0
Jio Vs Airtel! कौन देता है कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट्स, यहां समझें पूरा गुणा गणित

Jio Vs Airtel: आजकल 1GB या 2GB का डेली डेटा लिमिट कई बार काफी नहीं होता खासकर जब आप मूवी स्ट्रीम कर रहे हों या भारी ऐप अपडेट डाउनलोड कर रहे हों. ऐसे में डेटा ऐड-ऑन या बूस्टर पैक मददगार साबित होते हैं. यह एक छोटा रिचार्ज होता है जो आपके मौजूदा प्लान में तुरंत अतिरिक्त डेटा जोड़ देता है बिना पूरा नया प्लान खरीदने की जरूरत के. भारत में मुख्य टेलिकॉम कंपनियां Jio और Airtel दोनों ही बजट-फ्रेंडली डेटा ऐड-ऑन पैक ऑफर करती हैं. सवाल यह है कौन सा पैक आपके पैसों का बेहतर उपयोग देता है?

Jio के डेटा ऐड-ऑन पैक

Jio के डेटा-ओनली पैक 11 रुपये से शुरू होकर 359 रुपये तक जाते हैं. इनमें से कुछ में OTT सब्सक्रिप्शन भी शामिल है.

  • 11 रुपये – 1 घंटे के लिए अनलिमिटेड डेटा
  • 19 रुपये – 1GB डेटा, 1 दिन
  • 29 रुपये – 2GB डेटा, 2 दिन
  • 49 रुपये – अनलिमिटेड डेटा, 1 दिन
  • 69 रुपये – 6GB डेटा, 7 दिन
  • 100 रुपये – 5GB डेटा (7 दिन) + JioHotstar मोबाइल 90 दिन
  • 175 रुपये – 10GB डेटा (28 दिन) + Sony LIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+ आदि
  • 195 रुपये – 15GB डेटा (90 दिन) + JioHotstar मोबाइल/TV 90 दिन
  • 219 रुपये – 30GB डेटा (30 दिन)
  • 289 रुपये – 40GB डेटा (30 दिन)
  • 359 रुपये – 50GB डेटा (30 दिन)

Airtel के डेटा ऐड-ऑन पैक

Airtel के टॉप-अप 11 रुपये से 451 रुपये तक हैं और इनमें कई प्रीमियम OTT बंडल्स मिलते हैं.

  • 11 रुपये – 1 घंटे के लिए अनलिमिटेड डेटा
  • 22 रुपये – 1GB डेटा, 1 दिन
  • 26 रुपये – 1.5GB डेटा, 1 दिन
  • 33 रुपये – 2GB डेटा, 1 दिन
  • 49 रुपये – अनलिमिटेड डेटा, 1 दिन
  • 77 रुपये – 5GB डेटा, 7 दिन
  • 100 रुपये – 5GB डेटा (30 दिन) + JioHotstar मोबाइल 30 दिन
  • 121 रुपये – 6GB डेटा (30 दिन)
  • 149 रुपये – 1GB डेटा + Airtel Xstream Play Premium (22+ OTTs)
  • 151 रुपये – 9GB डेटा + अनलिमिटेड 5G डेटा (चयनित प्लान पर)
  • 161 रुपये – 12GB डेटा (30 दिन)
  • 181 रुपये – 15GB डेटा + Airtel Xstream Play Premium
  • 195 रुपये – 15GB डेटा (90 दिन) + JioHotstar मोबाइल 3 महीने
  • 279 रुपये – 1GB डेटा (1 महीना) + Netflix Basic, JioHotstar Super, ZEE5 Premium, Airtel Xstream Play Premium
  • 361 रुपये – 50GB डेटा (30 दिन)
  • 451 रुपये – 50GB डेटा (30 दिन) + JioHotstar 3 महीने

किसका ऑफर है ज्यादा दमदार?

अगर आप सिर्फ कम कीमत में ज्यादा डेटा चाहते हैं तो Jio आपके लिए बेहतर है. 19 रुपये में 1GB जैसे सस्ते शॉर्ट-टर्म पैक और रीजनल OTT (Sony LIV, ZEE5, Sun NXT आदि) के बंडल इसमें फायदा देते हैं. वहीं Airtel प्रीमियम OTT पैकेज में आगे है. Netflix, JioHotstar, ZEE5 और Airtel Xstream Play जैसे प्लेटफ़ॉर्म एक ही रिचार्ज में मिलने से यह एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए परफेक्ट है.

यह भी पढ़ें:

गेमर्स के लिए खुशखबरी! इस दिन एंट्री मारेगा GTA 6, कहानी और नए लीक में हुआ पूरा खुलासा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.