कोई नहीं पढ़ पाएगा आपकी पर्सनल चैट्स! ऐसे लॉक करें WhatsApp की जरूरी बातचीत, जानें तरीका

Aug 11, 2025 - 12:46
 0
कोई नहीं पढ़ पाएगा आपकी पर्सनल चैट्स! ऐसे लॉक करें WhatsApp की जरूरी बातचीत, जानें तरीका

Whatsapp Chat Lock: आज के डिजिटल दौर में हमारी चैटिंग एप्स केवल बातचीत का जरिया ही नहीं बल्कि निजी जानकारी और भावनाओं की एक सुरक्षित डायरी बन चुकी हैं. खासतौर पर WhatsApp, जिसे करोड़ों लोग अपने रोज़मर्रा के संवाद के लिए इस्तेमाल करते हैं. लेकिन जैसे-जैसे इस प्लेटफॉर्म पर हमारी निजी जानकारी बढ़ रही है वैसे-वैसे इसे सुरक्षित रखने की ज़रूरत भी बढ़ गई है. अगर आप नहीं चाहते कि कोई और आपकी पर्सनल चैट्स पढ़े तो WhatsApp का नया चैट लॉक फीचर आपके बहुत काम का हो सकता है.

क्या है WhatsApp का चैट लॉक फीचर?

WhatsApp का चैट लॉक फीचर आपको किसी भी खास चैट को ऐप के भीतर ही एक पासवर्ड या बायोमेट्रिक लॉक से सुरक्षित करने की सुविधा देता है. यानी अब सिर्फ ऐप को लॉक करना ही काफी नहीं आप किसी विशेष चैट को भी एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन दे सकते हैं. इससे अगर कोई आपके फोन का लॉक खोल भी ले तो वह आपकी प्राइवेट चैट तक नहीं पहुंच सकेगा.

कैसे करें WhatsApp चैट लॉक?

इस फीचर को इस्तेमाल करना बेहद आसान है. आपको सिर्फ उस व्यक्ति या ग्रुप की चैट खोलनी है जिसे आप लॉक करना चाहते हैं. इसके बाद टॉप राइट में दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें और ‘Chat Lock’ ऑप्शन पर जाएं. यहां आप फिंगरप्रिंट या पासकोड सेट कर सकते हैं जिससे वही व्यक्ति उस चैट को खोल सकेगा जो उसे अनलॉक करने का तरीका जानता है.

चैट लॉक करने के बाद वह चैट आपके मेन चैट लिस्ट से हटकर एक ‘Locked Chats’ नाम के अलग सेक्शन में चली जाती है. इस सेक्शन को एक्सेस करने के लिए भी बायोमेट्रिक या पासकोड जरूरी होता है.

क्या है इसकी सबसे बड़ी खासियत?

इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पूरी तरह डिस्क्रीट है. जब कोई आपके फोन में WhatsApp खोलता है, तो उसे यह बिल्कुल भी पता नहीं चलेगा कि आपने कोई चैट लॉक कर रखी है. साथ ही, लॉक की गई चैट की नोटिफिकेशन भी छुप जाती है जिससे चैट के मैसेज का कंटेंट होम स्क्रीन पर दिखाई नहीं देता.

क्यों है यह फीचर जरूरी?

आजकल फोन कई बार दूसरों के हाथ में चला जाता है चाहे वो दोस्त हो, परिवार का कोई सदस्य या ऑफिस कलीग. ऐसे में अगर आपकी पर्सनल या संवेदनशील चैट्स दूसरों के सामने आ जाएं तो यह आपकी प्राइवेसी के लिए खतरा बन सकता है. खासकर उन लोगों के लिए जो अपने फोन को शेयर करते हैं या बच्चों को मोबाइल देते हैं यह फीचर बेहद उपयोगी है.

यह भी पढ़ें:

कौन हैं Andrew Tulloch जिसने मार्क जुकरबर्ग के 1.5 बिलियन डॉलर का ऑफर ठुकरा दिया!

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.