'4 घंटे सीढ़ियों पर बैठकर उनकी लड़ाई और चीजे टूटने की आवाज...' जब पेरेंट्स की लड़ाई पर छलका था रणबीर कपूर का दर्द

रणबीर कपूर बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं. वो कपूर खानदान के लाडले हैं. उनके परिवार का हर शख्स शानदार एक्टर बना है. रणबीर कपूर के पेरेंट्स ऋषि कपूर और नीतू कपूर बॉलीवुड के फेवरेट कपल्स में से एक थे. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया. दोनों को फिल्म के सेट पर प्यार हो गया था जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी. शादी के बाद ऋषि कपूर और नीतू कपूर की जिंदगी में दिक्कतें आने लगी थीं. दोनों बहुत लड़ते थे. इस बारे में खुद रणबीर कपूर ने खुलासा किया था.
पेरेंट्स ऋषि कपूर और नीतू कपूर की लड़ाई खुद रणबीर कपूर ने देखी है. वो रातभर लड़ते थे और चीजें टूटने की आवाज आती थीं. पेरेंट्स की लड़ाई की वजह से रणबीर भी बहुत परेशान रहे हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में ऋषि कपूर और नीतू सिंह की लड़ाई के बारे में बात की थी.
View this post on Instagram
रातभर करते थे लड़ाई
रणबीर कपूर ने टीबीआईपी को दिए इंटरव्यू में पेरेंट्स के लड़ाई के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था- 'मैं अपने पेरेंट्स के साथ रह रहा था. उन्हें एक फेज से गुजरते देख रहा था. मैं भी उस फेज का हिस्सा था. मैं उनके साथ बंगले में रहा था. वो नीचे वाले फ्लोर पर रहते थे और मैं ऊपर वाले पर रहता था. मुझे याद है रात 1 बजे से लेकर सुबह 5 हबजे तक मैं 4 घंटे तक सीढ़ियों पर बैठे रहता था और उनकी लड़ाई सुनता था. कई चीजें टूटने की आवाजें भी सुनता था.'
स्कूल में होते थे शर्मिंदा
रणबीर ने आगे बताया कि उनके पेरेंट्स की लड़ाई की खबरें न्यूज में छपती थी. जिसकी वजह से स्कूल में वो शर्मिंदा होते थे. एक वक्त पर उनके पेरेंट्स के बीच सब ठीक हो गया और वो दोस्त बन गए थे.
View this post on Instagram
बता दें ऋषि कपूर इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं. अप्रैल 2020 में कैंसर से जंग लड़ते हुए उनका निधन हो गया था. ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी जनवरी 1980 को हुई थी.
ये भी पढ़ें: क्राइम थ्रिलर देखने के हैं शौकिन, नेटफ्लिक्स की इन फिल्मों को फौरन करें वॉच लिस्ट में शामिल, देखकर कांप उठेगी रूह
What's Your Reaction?






