Donald Trump को Apple CEO Tim Cook ने गिफ्ट किया सोने का ग्लास! जानें क्या है खासियत

Aug 8, 2025 - 11:55
 0
Donald Trump को Apple CEO Tim Cook ने गिफ्ट किया सोने का ग्लास! जानें क्या है खासियत

Tim Cook Gift: एप्पल ने घोषणा की है कि वह अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग प्रोग्राम (AMP) में भारी निवेश करेगा जिसका उद्देश्य उन्नत उत्पादन को अमेरिका में लाना है. इसी को देखते हुए एप्पल के सीईओ टिम कुक ने व्हाइट हाउस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक विशेष और कस्टम-निर्मित तोहफ़ा भेंट किया. यह तोहफ़ा एक गोल आकार के ग्लास (जो iPhone ग्लास बनाने वाली कंपनी Corning ने तैयार किया) और 24 कैरेट सोने के बेस से बना है. टिम कुक ने बताया कि इस पीस की केवल एक ही यूनिट बनाई गई है और यह पूरी तरह अमेरिका में डिज़ाइन और निर्मित है.

600 अरब डॉलर का निवेश और सप्लाई चेन बदलाव

व्हाइट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में टिम कुक ने यह तोहफ़ा ट्रंप को उस समय दिया जब उन्होंने अगले चार वर्षों में 600 अरब डॉलर के निवेश योजना का ऐलान किया. इस निवेश का मुख्य उद्देश्य एप्पल की सप्लाई चेन और एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग हब को अमेरिका में स्थानांतरित करना है.

तोहफ़े की खासियत और कीमत

कुक ने मंच पर तोहफ़े की विशेषताओं को साझा करते हुए बताया कि इसमें Corning द्वारा निर्मित गोल ग्लास है जिस पर “President Donald Trump”, एप्पल का बड़ा लोगो, टिम कुक के हस्ताक्षर, “Made in USA” और साल 2025 अंकित हैं. इस डिज़ाइन को एक पूर्व अमेरिकी मरीन कॉर्प्स कॉर्पोरल ने तैयार किया है जो फिलहाल एप्पल में कार्यरत हैं. ग्लास को रखने के लिए इस्तेमाल हुआ 24K गोल्ड बेस यूटा (Utah) से आया है. भले ही इसका सटीक वज़न नहीं बताया गया लेकिन रॉयटर्स के अनुसार वर्तमान में सोने की कीमत प्रति औंस 3,300 अमेरिकी डॉलर से अधिक है.

संबंधों को मज़बूत करने की रणनीति

विशेषज्ञों का मानना है कि यह तोहफ़ा ट्रंप और एप्पल के बीच संबंधों को मजबूत करने की कोशिश है. हाल के महीनों में ट्रंप ने चीन और भारत में प्रोडक्शन को लेकर नाराज़गी जताई थी और चेतावनी दी थी कि अगर एप्पल ने उत्पादन अमेरिका में नहीं लाया तो टैरिफ़ बढ़ा दिए जाएंगे.

अमेरिकी कंपनियों के साथ साझेदारी

टिम कुक ने बताया कि यह नया प्रोग्राम 10 से अधिक अमेरिकी और वैश्विक कंपनियों के साथ साझेदारी में चलेगा, जिनमें Corning, Coherent, GlobalWafers America, Applied Materials, Amkor, Texas Instruments, Samsung, GlobalFoundries और Broadcom शामिल हैं. ये कंपनियां एप्पल प्रोडक्ट्स के लिए कंपोनेंट्स का निर्माण करेंगी.

यह भी पढ़ें:

भारत में अमेरिका जैसी AI ट्रैफिक तकनीक की एंट्री, गोवा और चेन्नई में लगेंगे स्मार्ट सिग्नल, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.