ऑपरेशन सिंदूर के समय हुआ था बेटी का जन्म, अब मां-बाप ने बिटिया का नाम रखा सिंदूरी

Operation Sindoor: पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने छह मई की आधी रात जिस तरह से “ऑपरेशन सिंदूर” चलाकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) और पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया है, उसके बाद पूरे देश की जुबान पर ऑपरेशन सिंदूर देश भक्ति के रूप में चढ़ चुका है. ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरित होकर कानपुर में एक दम्पत्ति ने अपनी बेटी का नाम सिंदूरी रखा है, जिसको लेकर अस्पताल से लेकर पूरे शहर में चर्चा है.
कानपुर शहर निवासी अविन मिश्रा की पत्नी लीना मिश्रा ने एलएलआर अस्पताल में आठ मई को एक बच्ची को जन्म दिया. भारतीय सेना ने 6/7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था, लिहाजा ये नाम सबको याद है. अविन ने बताया कि उन्होंने परिवार से सलाह के बाद अपनी बेटी का नाम सिंदूरी रखा. जिसके पीछे वजह सेना को सम्मान और देश की भावनाएं हैं.
मां लीना भी खुश
वहीं बच्ची की मां लीना मिश्रा भी काफी खुश हैं, उन्होंने भी सिंदूरी नाम रखने के पीछे ऑपरेशन सिंदूर ही बताया. उन्होंने इच्छा जताई कि बड़ी होकर उनकी बेटी भी सेना में अधिकारी बने और देश का नाम रोशन करे.
महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनेगी
एलएलआर हॉस्पिटल अपर इंडिया शुगर एक्सचेंज लिमिटेड मेटरनिटी हॉस्पिटल में स्त्री रोग विभाग की एचओडी डॉ रेनू गुप्ता ने बताया कि आठ मई को जच्चा लीना मिश्रा ने बच्ची को जन्म दिया था. जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. बच्ची के माता-पिता ने ये नाम रखने का फैसला लिया, ये बच्ची आगे चलकर महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनेगी. देखिये जैसे अभी हमारी दो महिला सैन्य अधिकारी पूरे ऑपरेशन सिंदूर को ब्रीफ कर रही हैं. यही नहीं दंपति के परिजन भी इस फैसले से काफी खुश हैं. बता दें कि देश के कई और शहरों में भी इस तरह बेटियों का नाम ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरित होकर सिंदूरी रखा गया है.
What's Your Reaction?






