यूपी STF की बड़ी कार्रवाई, एटा में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार

UP News: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. एसटीएफ ने एटा जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र में एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 16 तमंचे, जिंदा और खोखा कारतूस समेत असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं. एसटीएफ को लंबे समय से प्रदेश के कई जिलों में अवैध हथियार निर्माण की सूचनाएं मिल रही थीं, जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सीनू और मीनू पुत्र भोलू उर्फ भोले, निवासी ग्राम बांकनेर, थाना कोतवाली कासगंज, जनपद कासगंज और मोर सिंह यादव पुत्र नंदराम निवासी शांति विहार, थाना सुभाष नगर, जनपद बरेली के रूप में हुई है.
मकान किराए पर लेकर चला रहे थे फैक्ट्री
एसटीएफ के अनुसार, सीनू और मीनू ने ताला बनाने के बहाने नगला चंदन क्षेत्र में एक मकान किराए पर लिया था. इसी मकान में दोनों अवैध रूप से असलहे बनाते थे. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे 315 बोर के तमंचे बनाकर बरेली, एटा और आसपास के जिलों में ऊंचे दामों पर बेचते थे. तीसरा आरोपी मोर सिंह इनका रिश्तेदार है और वह बरेली में हथियार सप्लाई करने का काम करता है. वह उसी मकान में तमंचे लेने आया था, तभी एसटीएफ ने दबिश देकर तीनों को पकड़ लिया.
बरामद हथियार और अन्य सामान
कार्रवाई के दौरान मौके से 315 बोर और 32 बोर के कुल 16 तमंचे, दो जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस, असलहा बनाने के औजार और एक ऑटो (UP 82 T 9632) बरामद किया गया है.
एसटीएफ की सतर्कता से बड़ा नेटवर्क ध्वस्त
एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक अब्दुल कादिर के पर्यवेक्षण में बरेली यूनिट की टीम इस नेटवर्क की जानकारी जुटा रही थी. उपनिरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में रामजी लाल, शिवओम पाठक, सुनित, संजय यादव और कमांडो रामकिशन वर्मा की टीम को सफलता मिली. सूचना मिलने पर टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मकान पर छापा मारा.
एटा को हथियार तस्करी का बनता ठिकाना
एटा, कासगंज और बरेली जैसे जिले हाल के वर्षों में अवैध हथियार निर्माण और तस्करी के लिए कुख्यात होते जा रहे हैं. इन जिलों से निर्मित तमंचे प्रदेश के अन्य जिलों और यहां तक कि दिल्ली-एनसीआर तक भेजे जाते हैं. एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई इन पर रोक लगाने की दिशा में अहम मानी जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली नगर, एटा में मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है.
What's Your Reaction?






