कपिल शर्मा ने कैफे पर चली गोलियों के बाद पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा- 'हम हिंसा के खिलाफ एकजुट हैं'

कॉमेडियन कपिल शर्मा लोगों को हंसाते नजर आते हैं मगर कुछ समय पहले वो मुसीबत में फंस गए थे. उन्होंने कुछ समय पहले ही कनाडा में अपना कैफे ओपन किया था. जिसमें कुछ लोगों ने गोलियां चलाकर हमला कर दिया था. हालांकि कुछ समय बाद कपिल शर्मा ने इसे दोबारा ओपन कर दिया था. कपिल शर्मा ने इस हमले पर अभी तक चुप्पी साधी हुई थी. मगर अब उन्होंने इस पर रिएक्ट किया है.
कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कनाडा की पुलिस और अधिकारी उनके कैफे में नजर आ रहे हैं. कपिल ने अपने कैफे में पुलिस और अधिकारियों को लंच पर बुलाया था. वीडियो में कपिल के कैफे में सभी को इंडियन फूड सर्व किया जा रहा है. वो सभी को अलग-अलग चीजें परोस रहे हैं.
कपिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी
कपिल ने ये वीडियो शेयर करते हुए पहली बार हमले पर रिएक्ट किया है. कपिल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'थैंकयू मेयर ब्रेंडा लॉकी, सरे पुलिस सर्विस और सभी अधिकारियों का जो कैप्स कैफे में आए. अपना प्यार और सपोर्ट दिखाया. हम हिंसा के खिलाफ एकजुट हैं. हम आपके सच में आभारी हैं.' कपिल शर्मा के इस पोस्ट पर कमेंट करके फैंस ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं. एक ने लिखा- ब्यूटीफुल पोस्ट कपिल सर, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा. एक ने कैफे की तारीफ करते हुए लिखा- शानदार जगह. एंबीयंस, ड्रिंक और खाना सब शानदार है.
View this post on Instagram
बता दें कपिल शर्मा के कैफे में अचानक से 10 जुलाई को फायरिंग हुई थी. जब फायरिंग हुई थी उससे कुछ दिन पहले ही ये कैफे ओपन हुआ था. हमला होने के बाद मुंबई में पुलिस ने कपिल शर्मा से पूछताछ भी की थी.
कपिल शर्मा इन दिनों नेटफ्लिक्स पर अपने शो में नजर आ रहे हैं. उनके शो को लोग काफी पसंद करते हैं और हर हफ्ते सितारे आते हैं जिनके साथ वो मस्ती करते हैं.
ये भी पढ़ें: काजोल Vs जेनेलिया: दोनों बड़ी हीरोइनें पर कमाई में कौन आगे? जानें नेटवर्थ
What's Your Reaction?






