BSNL यूजर्स को बड़ा झटका! कम हो गई इस प्लान की वैलिडिटी, जानें क्या हुआ बदलाव

Aug 4, 2025 - 12:03
 0
BSNL यूजर्स को बड़ा झटका! कम हो गई इस प्लान की वैलिडिटी, जानें क्या हुआ बदलाव

BSNL: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL एक ओर जहां 1 रुपये में शानदार रिचार्ज प्लान पेश कर रही है, वहीं दूसरी ओर वह अपने पुराने किफायती प्लान्स की वैधता लगातार कम करती जा रही है. हाल ही में 197 रुपये और 99 रुपये वाले प्लान की वैधता घटाई गई थी, और अब कंपनी ने अपने लोकप्रिय 147 रुपये वाले प्लान की वैधता भी घटा दी है.

147 रुपये प्लान में अब कम वैधता

पहले BSNL का 147 रुपये रिचार्ज प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ आता था. इसमें यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग और 10GB हाई-स्पीड डेटा मिलता था. हालांकि, इस प्लान में मुफ्त SMS की सुविधा नहीं दी जाती थी. लेकिन अब BSNL ने इस प्लान की वैधता 5 दिन घटा दी है. यानी अब यूज़र्स को केवल 25 दिनों की वैधता मिलेगी जबकि बाकी सभी सुविधाएं वैसी की वैसी रहेंगी. कॉलिंग, रोमिंग और डेटा के फायदे अभी भी प्लान में शामिल हैं, लेकिन कम वैधता के चलते यूज़र्स को अधिक बार रिचार्ज कराना पड़ेगा.

निजी कंपनियों की राह पर BSNL

जिस तरह निजी टेलीकॉम कंपनियां रिचार्ज दरों को स्थिर रखते हुए उनकी वैधता घटा रही हैं उसी रणनीति को अब BSNL भी अपनाता दिख रहा है. प्लान की कीमत तो वही है लेकिन फायदा अब कम हो गया है.

99 रुपये वाला प्लान पहले 18 दिनों के लिए वैध था, जिसे घटाकर 15 दिन कर दिया गया है. वहीं 197 रुपये वाला प्लान पहले 70 दिनों की वैधता देता था जो अब घटाकर सिर्फ 54 दिन कर दी गई है. कंपनी के इस कदम को उसके ARPU (Average Revenue Per User) यानी औसत कमाई प्रति यूज़र को बढ़ाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.

Airtel का साल भर वाला प्लान

Airtel ने दो ऐसे प्लान पेश किए हैं जिनमें इंटरनेट डेटा की सुविधा नहीं है लेकिन कॉलिंग और SMS का पूरा फायदा मिलता है. 84 दिन की वैधता वाला प्लान 469 रुपये में उपलब्ध है. इसमें देशभर में अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री रोमिंग और 900 SMS मिलते हैं. 365 दिन की वैधता वाला प्लान 1849 रुपये में आता है. इसमें भी पूरे साल अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री रोमिंग और 3600 SMS शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

Google पर लीक हुईं ChatGPT की निजी चैट्स! कैसे हुआ ये डेटा कांड, क्या बोले OpenAI CEO और यूज़र्स अब क्या करें?

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.