MS Dhoni In Indian Army: क्या देश के लिए बॉर्डर पर जाएंगे महेंद्र सिंह धोनी? ये है बड़ी वजह

MS Dhoni Post In Army: भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय टेंशन का माहौल है. वहीं भारतीय सेना पाकिस्तान के सभी हमलों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. पाकिस्तान की ओर आने वाले सभी ड्रोन को भारत के पास मौजूद डिफेंस सिस्टम की मदद से पूरी तरह नष्ट किया जा रहा है. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है. ऐसे में रक्षा मंत्रालय की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें भारतीय सेना को टेरिटोरियल आर्मी को बुलाने की इजाजत मिली है. इसके तहत टेरिटोरियल आर्मी में शामिल सभी लोगों को तैयार रहने के जरूरत है.
टेरिटोरियल आर्मी का हिस्सा हैं MS Dhoni
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी टेरिटोरियल आर्मी का हिस्सा हैं. धोनी को मानद लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्ट मिली हुई है. ऐसे में अगर सेना पाकिस्तान के खिलाफ टेरिटोरियल आर्मी को बुलाती है तो पूर्व क्रिकेटर एमएस धोनी को भी बॉर्डर पर जाना पड़ सकता है.
कौन है टेरिटोरियल आर्मी?
टेरिटोरियल आर्मी में वो लोग शामिल हो सकते हैं जो किसी अन्य पेशे से जुड़े होते हैं और साथ ही भारतीय सेना के लिए भी सर्विस देना चाहते हैं. इसी तरह महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट खेलते हैं और साथ में टेरिटोरियल आर्मी का हिस्सा भी हैं. भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी टेरिटोरियल आर्मी का हिस्सा हैं. वहीं पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी टेरिटोरियल आर्मी में ग्रुप कैप्टन की उपाधि मिली हुई है.
टेरिटोरियल आर्मी का क्या है काम?
टेरिटोरियल आर्मी एक रिजर्व सैन्य बल की तरह है, जिसे सेना की तरफ से ट्रेनिंग भी मिलती है. इस आर्मी को तब बुलाया जाता है, जब देश के लिए जंग का वक्त करीब हो. टेरिटोरियल आर्मी का काम आंतरिक सुरक्षा देना भी होता है. एमएस धोनी इस वक्त आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे थे. वहीं अब भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें
What's Your Reaction?






