AI Tsunami Alert: AI से बचेंगी लाखों जान, ‘GREAT’ तकनीक सुनामी से पहले देगा अलर्ट

Aug 1, 2025 - 11:32
 0
AI Tsunami Alert: AI से बचेंगी लाखों जान, ‘GREAT’ तकनीक सुनामी से पहले देगा अलर्ट

AI Tsunami Alert System: जब समुद्र में तबाही की लहर उठती है, तो उसका कहर सिर्फ तटवर्ती इलाकों तक सीमित नहीं रहता बल्कि इसमे  जान-माल का भारी नुकसान तय होता है, लेकिन अब इस खतरे से पहले ही अलर्ट मिलने की संभावना को मजबूत करती एक नई AI तकनीक सामने आई है. कैलिफोर्निया और कार्डिफ यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने मिलकर ‘GREAT’ नामक एक एडवांस्ड अलर्ट सिस्टम तैयार किया है, जो सुनामी से पहले सटीक चेतावनी देने में सक्षम हो सकता है.

सुनामी के अलर्ट में आएगी क्रांति

हाल ही में रूस के कामचाटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसने तबाही मचा दी. इसके बाद रूस, जापान और अमेरिका में सुनामी का हाई अलर्ट जारी किया गया है. पारंपरिक चेतावनी सिस्टम अक्सर अलर्ट देने में देर कर देते हैं या गलत साबित होते हैं. ऐसे में ‘GREAT’ जैसी तकनीक उम्मीद की नई किरण बनकर उभर रही है.

कैसे काम करती है ‘GREAT’ तकनीक?

GREAT यानी Geoscience-based Rapid Earthquake and Tsunami alert सिस्टम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और Advanced Acoustic Technology का इस्तेमाल करता है. जब समुद्र के नीचे भूकंप आता है, तो उसकी तीव्रता और दिशा के आधार पर यह AI मॉडल तेजी से अलर्ट तैयार करता है. इसमें समुद्री हाइड्रोफोन, DART-बॉय और टाइड गेज जैसे उपकरणों से डेटा लिया जाता है, जिसे अलर्ट साउंड वेव्स की स्पीड से भी तेज भेजा जा सकता है.

सटीकता का दावा, स्पीड में सबसे आगे

रिपोर्ट के अनुसार, यह सिस्टम अब तक 200 भूकंपों का एनालिसिस कर चुका है और रिसर्चर्स की योजना है कि भविष्य में इसमें हजारों भूकंपों का डेटा जोड़ा जाएगा. इससे सिस्टम की भविष्यवाणी और अधिक सटीक होगी. इसका अलर्ट रियल-टाइम में जनरेट होता है, जो मौजूदा अलर्ट सिस्टम के मुकाबले कहीं ज्यादा तेज है.

सिर्फ समुद्री भूकंप ही नहीं, लैंडस्लाइड और ज्वालामुखी भी ट्रैक करेगा

GREAT सिस्टम न केवल समुद्र के नीचे भूकंप से आने वाली सुनामी का संकेत देगा, बल्कि यह लैंडस्लाइड और ज्वालामुखी विस्फोट से उत्पन्न होने वाली सुनामी की संभावना को भी पहचान सकता है. यानी यह तकनीक प्राकृतिक आपदाओं के प्रभाव को काफी हद तक कम कर सकती है.

भारत में क्यों है इसकी जरूरत?

हालांकि भारत में सुनामी की घटनाएं अपेक्षाकृत कम होती हैं, लेकिन बिहार जैसे राज्य हर साल बाढ़ और जलप्रलय जैसी परिस्थितियों का सामना करते हैं. अगर देश में ऐसे AI सिस्टम्स को अपनाया जाए, तो समय रहते चेतावनी देकर जान और संपत्ति का बड़ा नुकसान रोका जा सकता है.

AI का अगला कदम

GREAT जैसी तकनीकें यह साबित कर रही हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिर्फ चैटबॉट या ऑटोमेशन के लिए नहीं है, यह हमारी जान बचाने के लिए भी काम आ सकती है. आने वाले समय में यदि यह सिस्टम बड़े स्तर पर लागू होता है, तो सुनामी जैसी आपदाओं से पहले एक सटीक अलर्ट मिलने की उम्मीद और मजबूत हो जाएगी.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.