WhatsApp New Feature: अब WhatsApp से ली गई तस्वीरें भी लगेंगी प्रोफेशनल, जानिए इस नए अपडेट के बारे में सबकुछ

Aug 1, 2025 - 11:32
 0
WhatsApp New Feature: अब WhatsApp से ली गई तस्वीरें भी लगेंगी प्रोफेशनल, जानिए इस नए अपडेट के बारे में सबकुछ

WhatsApp New Feature: WhatsApp यूजर्स को एक और जबरदस्त फीचर मिलने जा रहा है, जिसका इंतजार लंबे समय से हो रहा था. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने अपने कैमरा इंटरफेस में एक नया अपडेट जारी किया है, जिसमें Night Mode नाम का खास फीचर शामिल किया गया है. यह नया बदलाव फिलहाल बीटा वर्जन 2.25.22.2 के तहत एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही जारी किया गया है और जल्द ही सभी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

क्या है ये नया नाइट मोड फीचर?

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp ने अपने कैमरे को और अधिक स्मार्ट और यूजर-फ्रेंडली बनाने की दिशा में एक खास कदम बढ़ाया है. यह एक नया Night Mode फीचर लेकर आया है, जो कम रोशनी या अंधेरे में फोटो खींचने की क्षमता को बेहतर बनाता है. यूजर्स को अब साफ-सुथरी और ब्राइट तस्वीरें मिलेंगी, वो भी WhatsApp के कैमरा से ही. अब अच्छी फोटो के लिए किसी थर्ड पार्टी कैमरा ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी.

कैमरे में यह नाइट मोड एक चांद के आइकन के रूप में दिखाई देगा, जो तभी एक्टिव होगा जब आप किसी डार्क एनवायरनमेंट में कैमरा से फोटो लेने चाहते हैं. इस बटन को टैप करने के बाद नाइट मोड ऑन हो जाएगा और इसकी मदद से ली गई फोटो ज्यादा डिटेल और क्लैरिटी के साथ दिखाई देगी.

ये कोई साधारण फिल्टर नहीं है

यह ध्यान देना जरूरी है कि यह कोई फिल्टर या इमेज इफेक्ट नहीं, बल्कि WhatsApp ने बस एक सॉफ्टवेयर-बेस्ड सुधार किया है. यह फीचर एक्सपोजर को बैलेंस करता है, नॉइज कम करता है और ब्राइटनेस को बढ़ाता है, जिससे फोटो ज्यादा प्रोफेशनल और अच्छी नजर आती है. यह फीचर खासकर उन यूजर्स के लिए बहुत उपयोगी होगा जो देर रात स्टेटस पोस्ट करते हैं या इनडोर कम लाइटिंग में फोटो लेना पसंद करते हैं.

यूजर के हाथ में होगा पूरा कंट्रोल

हालांकि, WhatsApp ने इस फीचर को फिलहाल ऑटोमैटिक नहीं बनाया है. यानी यूजर्स को मैन्युअली इस आइकन पर टैप कर नाइट मोड एक्टिव करना होगा, तभी यह एक्टिवेट होगा. इससे उन्हें यह सुविधा मिलेगी कि वे जब चाहें इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और जरूरत न होने पर नॉर्मल फोटो भी ले सकते हैं.

क्या है आगे की प्लानिंग?

इससे पहले WhatsApp ने कैमरा इंटरफेस में यूजर्स के लिए इफेक्ट्स और फिल्टर्स जोड़े थे, लेकिन नाइट मोड जैसी उपयोगी सुविधा कैमरे की क्वालिटी को नया स्तर देती है. आने वाले हफ्तों में यह अपडेट और ज्यादा यूजर्स तक पहुंचने वाला है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.