13 साल की बच्ची का मेडिकल इवैकुएशन, इस साल का तीसरा ऑपरेशन

भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने मानवता और सेवा के अपने संकल्प को निभाते हुए शुक्रवार को अगत्ती द्वीप से एक 13 वर्षीय गंभीर रूप से बीमार बच्ची का सफलतापूर्वक मेडिकल इवैकुएशन किया. बच्ची को सेप्सिस, सेप्टिक शॉक, गंभीर एनीमिया और थ्रॉम्बोसाइटोपीनिया जैसी जानलेवा स्थितियों से जूझते हुए तत्काल इलाज की आवश्यकता थी.
यूटीएल प्रशासन की ओर से मिले आपातकालीन अनुरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय तटरक्षक बल के एयर एनक्लेव (कोच्चि) ने 09 मई को ICG डोर्नियर विमान की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया. बच्ची को मेडिकल स्टाफ की निगरानी में कोच्चि ले जाया गया, जहां उसका उन्नत चिकित्सा उपचार जारी है.
हर समय सेवा में मौजूद इंडियन कोस्ट गार्ड
यह ऑपरेशन यह दर्शाता है कि भारतीय तटरक्षक बल हर परिस्थिति में, चाहे मौसम कैसा भी हो और स्थान कितना भी दूरस्थ क्यों न हो, नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह समर्पित है. लक्षद्वीप द्वीप समूह में ICG की मजबूत और सतत उपस्थिति संकट की घड़ी में स्थानीय प्रशासन और लोगों के लिए एक भरोसेमंद सहारा बनी हुई है.
इस साल का तीसरा ऐसा मेडिकल इवैकुएशन
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2025 में यह तीसरा ऐसा मेडिकल इवैकुएशन है. इससे पहले 08 फरवरी और 25 फरवरी को भी इसी प्रकार के ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए जा चुके हैं. भारतीय तटरक्षक बल अपने आदर्श वाक्य ‘We Protect’ को हर कदम पर चरितार्थ कर रहा है.
What's Your Reaction?






