Technical Guruji या Bhuvan Bam! यूट्यूब से कौन कमाता है ज्यादा पैसे, जानें किसके पास कितनी संपत्ति

Jul 30, 2025 - 17:26
 0
Technical Guruji या Bhuvan Bam! यूट्यूब से कौन कमाता है ज्यादा पैसे, जानें किसके पास कितनी संपत्ति

Technical Guruji vs Bhuvan Bam: आज के डिजिटल युग में यूट्यूब सिर्फ मनोरंजन का ज़रिया नहीं रहा बल्कि एक बड़ा करियर विकल्प बन चुका है. भारत में कई ऐसे यूट्यूबर हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और कंटेंट की बदौलत करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है. इन नामों में दो प्रमुख हस्तियां हैं Technical Guruji यानी गौरव चौधरी और BB Ki Vines फेम भुवन बाम. दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र के सफल यूट्यूबर हैं लेकिन सवाल यह है कि इनमें से ज्यादा कमाई कौन करता है और किसके पास ज्यादा संपत्ति है?

Technical Guruji

गौरव चौधरी, जिन्हें लोग Technical Guruji के नाम से जानते हैं, टेक्नोलॉजी से जुड़े वीडियो बनाते हैं. उनका चैनल टेक्नोलॉजी रिव्यू, अनबॉक्सिंग और गैजेट से जुड़ी जानकारियों के लिए जाना जाता है. गौरव दुबई में रहते हैं और वहीं से अपने चैनल को संचालित करते हैं. उनके वीडियो की गुणवत्ता, पेशेवर अंदाज़ और नियमित अपलोडिंग ने उन्हें भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के टॉप टेक यूट्यूबर्स में शुमार कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति लगभग 356 करोड़ रुपये के आसपास है. टेक कैटेगरी में यूट्यूब का CPM (Cost Per Mille) यानी प्रति हजार व्यूज़ की कमाई अपेक्षाकृत अधिक होती है जिससे गौरव की यूट्यूब इनकम काफी अच्छी मानी जाती है. इसके अलावा, उन्हें ब्रांड्स से भी बड़े-बड़े कॉन्ट्रैक्ट मिलते हैं और उनका दुबई में अपना व्यवसाय भी है.

Bhuvan Bam

दूसरी तरफ भुवन बाम हैं, जिन्होंने अपने कॉमिक कैरेक्टर्स और इमोशनल टच वाले वीडियो के जरिए BB Ki Vines को भारत के सबसे पॉपुलर यूट्यूब चैनलों में से एक बना दिया. भुवन सिर्फ यूट्यूबर नहीं हैं, बल्कि एक गायक, अभिनेता और लेखक भी हैं. उन्होंने वेब सीरीज जैसे 'Dhindora' और 'Taaza Khabar' से भी लोकप्रियता और कमाई हासिल की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भुवन बाम की कुल संपत्ति लगभग 122 करोड़ रुपये के आसपास है. उनकी यूट्यूब कमाई गौरव चौधरी की तुलना में कम मानी जाती है क्योंकि एंटरटेनमेंट कंटेंट का CPM टेक वीडियो की तुलना में थोड़ा कम होता है. हालांकि, भुवन की आय के अन्य स्रोत जैसे ब्रांड एंडोर्समेंट, लाइव शोज, वेब सीरीज और म्यूजिक एल्बम उनकी कमाई में इजाफा करते हैं.

कौन कमाता है ज्यादा पैसे

अगर सिर्फ यूट्यूब कमाई की बात करें तो Technical Guruji इस दौड़ में आगे हैं. उनकी वीडियो व्यूज की संख्या, टेक कैटेगरी का हाई CPM और ब्रांड डील्स उन्हें अधिक लाभ पहुंचाते हैं. वहीं भुवन बाम की लोकप्रियता भले ही ज्यादा व्यापक हो लेकिन यूट्यूब से सीधे होने वाली आय में वे गौरव से पीछे रह जाते हैं.

यह भी पढ़ें:

Elvish Yadav या CarryMinati: कौन कमाता है ज्यादा पैसे? जानिए किसके पास कितनी संपत्ति

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.