आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' की ट्रेलर रिलीज डेट हुई पोस्टपोन, जानें- क्या है वजह

Sitare Zameen Per Trailer Release Postponed: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट काफी टाइम के बाद ‘सितारें जमीन पर’ से बड़े पर्दे पर कमबैक करने जा रहे हैं. ये फिल्म साल 2007 में आई ब्लॉकबस्टर तारें जमीन पर की सीक्वल है. इसके ट्रेलर का फैंस काफी टाइम से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अब खबर आ रही है कि आमिर खान ने ‘सितारें जमीन पर’ के ट्रेलर को पोस्टपोन कर दिया है. चलिए जानते हैं ये फैसला क्यों लिया गया है.
‘सितारे जमीन पर’ की ट्रेलर रिलीज डेट आगे खिसकी
दरअसल भारत-पाक तनाव का सीधा असर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी देखने को मिल रहा है. तमाम सितारे अपना प्रोग्राम या तो कैंसिल कर रहे हैं या पोस्टपोन कर रहे हैं. वहीं अभिनेता और निर्माता आमिर खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' के ट्रेलर लॉन्च को पोस्टपोन करने की अनाउंसमेंट की है. पहले इसे 8 मई के लिए शेड्यूल किया गया था. मिडडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, आमिर के प्रोडक्शन हाउस से जुड़े एक सूत्र ने कहा, 'हमारी संवेदनाएं हमारे सशस्त्र बलों के बहादुर जवानों के साथ हैं, जो देश की रक्षा में अडिग हैं. जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा मानना है कि इस समय एकता और संयम के साथ रिक्ट करना जरूरी है.’
'सितारे ज़मीन पर' का ट्रेलर वैसे पिछले महीने रिलीज़ होने वाला था. हालांकि, निर्माताओं ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए दुखद आतंकवादी हमले के बाद इसे स्थगित करने का फैसला किया था. इस घटना के मद्देनजर, आमिर खान ने मुंबई में अपनी कल्ट क्लासिक फिल्म अंदाज अपना अपना के स्पेशल प्रीमियर में शामिल होने से भी इनकार कर दिया, जिसे 25 अप्रैल को फिर से रिलीज किया गया था.
‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज डेट भी आगे बढ़ सकती है
बता दें कि प्रोडक्शन हाउस ने हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए रिलीज डेट के बारे में जानकारी दी थी. य़े फिल्म 20 जून 2025 को रिलीज होनी है. हालांकि अब कहा जा रहा है कि इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ सकती है. वैसे मेकर्स ने इसे लेकर कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है.
View this post on Instagram
‘सितारे जमीन पर’ से 10 सितारों को लॉन्च कर रहे है आमिर खान
आमिर खान ‘सितारे जमीन पर’ से 10 सितारों को लॉन्च कर रहे हैं. इनके नाम सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, गोपी कृष्ण वर्मा, अरूष दत्ता, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, सिमरन मंगेशकर और नमन मिश्रा हैं. फिल्म में जेनेलिया देशमुख ने भी हैं. हालांकि, उनके किरदार के बारे में निर्माताओं ने कोई जानकारी नहीं दी है,आर. एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी 'सितारे जमीन पर' के प्रोड्यूसर आमिर खान और किरण राव हैं.
What's Your Reaction?






