'देश में युद्ध चल रहा है और ये मस्ती में हैं...', अमिताभ बच्चन को लेकर ऐसा क्यों बोल रहे नेटिजंस?

Amitabh Bachchan Tweeted Again Amid India Pak Tension: ऑपरेशन सिंदूर के लॉन्च कर इंडिया ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इंडिया की तरफ से ये कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए कायराना हमले के जवाब में की गई.
दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है और पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन्स और रॉकेट से हमले की कई कोशिशें भारतीय सेना ने नाकाम कर दी हैं. ऐसे में अमिताभ बच्चन के ट्वीट लगातार जारी हैं जो उनके लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं.
दरअसल अमिताभ बच्चन ने कुछ लिखकर जो आखिरी ट्वीट किया वो 22 अप्रैल को किया था. उसके बाद से आज तक उन्होंने कुल 19 ट्वीट कर डाले हैं लेकिन उनमें कुछ भी नहीं लिखा है. सिर्फ वो ट्वीट का नंबर डालकर छोड़ देते हैं. अमिताभ बच्चन ने इसकी शुरुआत 23 अप्रैल के पोस्ट 'T 5356' से की और बिना कुछ लिखे ट्वीट करने की आदत उन्होंने आज 'T 5374' तक जारी रखी है.
अमिताभ के ट्वीट पर क्या लिख रहे नेटिजंस
अमिताभ बच्चन के इन ट्वीट्स को मिलियन्स में व्यूज मिल रहे हैं. स्टोरी लिखते समय तक आज के पोस्ट 'T 5356' को 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और करीब डेढ़ हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. कुछ उनसे ऐसे बिना लिखे ट्वीट करने की वजह पूछ रहे हैं, तो कुछ यूजर सलाह दे रहे हैं कि उन्हें भारत पाकिस्तान तनाव पर कुछ बोलना चाहिए.
एक यूजर ने चिंता जाहिर करते हुए लिखा- 'सर, क्या आपका अकाउंट हैक हो चुका है'. तो वहीं, दूसरे ने तो मजाक करते हुए ये भी लिखा- 'अभिषेक भैया से नम्र निवेदन है कि इनके हाथों से फोन ले कर इन्हें क्वारंटाइन कर दिया जाए.'
पाकिस्तान पर बोलने की सलाह भी दे रहे नेटिजंस
'सर इंडिया आतंकवाद के खिलाफ जंग में है और इंडियन फोर्सेज बहादुरी से जवाब दे रही हैं आपकी पूरी दुनिया में फैन फॉलोविंग है, आप इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल चुप रहने के बजाय पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाने के लिए कर सकते है'.
अमिताभ बच्चन का वर्कफ्रंट
अमिताभ बच्चन 82 साल की उम्र में भी सबसे ज्यादा बिजी एक्टर्स में से एक हैं. आखिरी बार वो पिछले साल रजनीकांत की वेट्टैयन और प्रभास के साथ कल्कि 2898 में दिखे थे. अमिताभ बहुत जल्द फेमस टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के अगले सीजन को भी होस्ट करने वाले हैं, जिसकी घोषणा उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट कर की थी.
View this post on Instagram
What's Your Reaction?






