'लड़ने और शोक मनाने की ताकत कहां से लाते हैं', भारत-पाकिस्तान तनाव से उलझन में कृति खरबंदा, पोस्ट में बयां किए जज्बात

Kriti Kharbanda On India-Pak Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच जहां देशभर के लोग इंडियन आर्मी को सपोर्ट कर रहे हैं, तो वहीं कई लोग इस तनाव से परेशान भी हैं. फिल्मी सितारे भी सोशल मीडिया के जरिए मौजूदा हालत पर अपने जज्बात बयां करते दिख रहे हैं. इसी कड़ी में एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने भी अपनी फीलिंग्स जाहिर की हैं. एक पोस्ट में उन्होंने बताया है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे इस तरह के हालात से गुजरेंगी.
कृति खरबंदा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है- 'ठीक होने का बोझ, आज मैंने खुद को दो फीलिंग्स के बीच फंसा हुआ पाया. मेरे पास जो सुरक्षा है उसके लिए शुक्रगुजार हूं और उसके होने के लिए मुझे गिल्ट भी है. क्या दोनों को महसूस करना मुमकिन है? क्योंकि मैं गहराई से महसूस करती हूं. मेरे भाई-बहनों के साथ बातचीत हमें पुरानी यादों की ओर ले गई और हंसी और पॉज के बीच कहीं, इसने मुझे उम्मीद से ज्यादा जोर से मारा.'
View this post on Instagram
'कभी महामारी से गुजरने के बारे में नहीं सोचा था और अब जंग'
कृति खरबंदा ने आगे लिखा- 'एक बच्ची होने के नाते, मैंने कभी महामारी से गुजरने के बारे में नहीं सोचा था और अब जंग. मैं एक एडल्ट के तौर पर दुनिया को थोड़ा बेहतर समझता हूं- लेकिन मेरे अंदर की वो छोटी लड़की अभी भी ये सब समझने की कोशिश कर रही है और शायद वो कभी नहीं समझ पाएगी. मैं मौजूदा संकट से गुजर रहे लोगों के बारे में सोचती हूं. क्या उन्होंने कभी इस बारे में सोचा था? वे आगे बढ़ने, सुरक्षा करने, लड़ने, शोक मनाने और फिर भी उम्मीद रखने की ताकत कहां से पाते हैं?'
'मेरे दिमाग में बहुत सारे सवाल चल रहे हैं'
एक्ट्रेस ने आखिर में लिखा- 'मैं हमेशा से जानती हूं कि अपने देश के लिए लड़ने का क्या मतलब है. लेकिन आज मुझे एहसास हो रहा है कि मैं शायद कभी नहीं समझ पाऊंगी कि इसके लिए क्या करना पड़ता है. मेरे दिमाग में बहुत सारे सवाल चल रहे हैं- कुछ बिना जवाब के. क्या मैं अकेली हूं जो इस उलझन में है? डरा हुआ? अभिभूत? या शायद दूसरे भी हैं जो अपने परिवार के साथ बैठकर चुपचाप यही सोच रहे हैं. अगर आप उनमें से एक हैं, तो मैं आपको बताना चाहती हूं. आप अकेले नहीं हैं और एक साथ सब कुछ महसूस करना ठीक है.'
What's Your Reaction?






