Sam Altman या Elon Musk: कौन है तकनीकी दुनिया का असली बादशाह? जानिए कौन कमाता है सबसे ज़्यादा पैसे

Jul 28, 2025 - 10:30
 0
Sam Altman या Elon Musk: कौन है तकनीकी दुनिया का असली बादशाह? जानिए कौन कमाता है सबसे ज़्यादा पैसे

Sam Altman vs Elon Musk: टेक्नोलॉजी की दुनिया में दो नाम अक्सर सुर्खियों में रहते हैं Sam Altman और Elon Musk. दोनों ही इनोवेशन और भविष्य की तकनीकों के क्षेत्र में बड़े नाम हैं लेकिन एक सवाल लोगों के मन में हमेशा रहता है: आखिर इन दोनों में सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है? और तकनीकी दुनिया में कौन सबसे आगे है?

Elon Musk

Elon Musk को आज किसी परिचय की ज़रूरत नहीं. वह Tesla, SpaceX, Neuralink और अब X (पूर्व में Twitter) जैसे बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स के मालिक हैं. Bloomberg Billionaires Index की रिपोर्ट के अनुसार Musk की संपत्ति मई 2025 तक लगभग 381 बिलियन डॉलर के आसपास आंकी गई है जिससे वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों में टॉप पर बने हुए हैं.

Tesla की इलेक्ट्रिक कारें, SpaceX की रॉकेट टेक्नोलॉजी और अब X के ज़रिए सोशल मीडिया पर पकड़ Musk हर क्षेत्र में इनोवेशन का दूसरा नाम बन चुके हैं. उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा Tesla और SpaceX के शेयरों की वैल्यू से आता है जो दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है.

Sam Altman

दूसरी ओर, Sam Altman का नाम AI क्रांति के साथ जुड़ा है. वह OpenAI के CEO हैं जो ChatGPT जैसे जेनरेटिव AI टूल्स के लिए प्रसिद्ध है. Altman ने OpenAI को एक स्टार्टअप से अरबों डॉलर की कंपनी में तब्दील कर दिया. हालांकि, Sam Altman की कुल संपत्ति Musk के मुकाबले बहुत कम है. Forbes के अनुसार, Altman की नेट वर्थ लगभग 1.8 बिलियन डॉलर आंकी गई है. क्योंकि OpenAI एक नॉन-प्रॉफिट मॉडल से शुरू हुआ था और Altman इसके शेयरहोल्डर नहीं हैं, इसलिए उनकी कमाई पर सीमाएं हैं.

पैसे में कौन आगे?

अगर सिर्फ पैसों की बात करें, तो Elon Musk Sam Altman से बहुत आगे हैं. Musk की कुल संपत्ति Altman से कई गुना ज़्यादा है. Musk न सिर्फ एक इन्वेंटर हैं बल्कि एक स्मार्ट इनवेस्टर भी हैं जो अपने हर प्रोजेक्ट से मोटी कमाई करते हैं.

तकनीकी प्रभाव में कौन ज़्यादा ताकतवर?

हालांकि Elon Musk की कंपनियों का दायरा व्यापक है लेकिन Sam Altman ने एक ऐसी तकनीक पेश की है जिसने पूरी दुनिया में काम करने का तरीका ही बदल दिया है Artificial Intelligence. ChatGPT और GPT-4 जैसे मॉडल्स से लेकर Microsoft जैसी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप ने Altman को AI का किंग बना दिया है. वहीं Musk भी AI से पीछे नहीं हैं. उन्होंने xAI नामक कंपनी शुरू की है और Grok AI को X प्लेटफॉर्म में इंटीग्रेट किया है ताकि वे Altman और OpenAI को सीधी टक्कर दे सकें.

यह भी पढ़ें:

सुंदर पिचाई की अरबपति क्लब में एंट्री, गूगल में हिस्सेदारी से बढ़ी दौलत, जानें अब कितनी है संपत्ति

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.