WhatsApp में जल्द मिलेगा नया फ़ीचर! Instagram और Facebook से सीधे लग जाएगी प्रोफाइल फोटो, जानिए कैसे करेगा काम

Jul 28, 2025 - 10:30
 0
WhatsApp में जल्द मिलेगा नया फ़ीचर! Instagram और Facebook से सीधे लग जाएगी प्रोफाइल फोटो, जानिए कैसे करेगा काम

Whatsapp New Feature: Meta अब अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स को और ज़्यादा जुड़ा हुआ अनुभव देने की दिशा में एक नया कदम उठा रहा है. एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp में जल्द ही ऐसा फीचर आने वाला है जिससे आप अपना प्रोफाइल पिक्चर सीधे Instagram या Facebook से इम्पोर्ट कर सकेंगे.

WhatsApp का नया फीचर

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर WhatsApp Beta के Android वर्जन 2.25.21.23 में देखा गया है. फिलहाल कुछ चुनिंदा बीटा टेस्टर्स को यह फ़ीचर मिल चुका है और आने वाले हफ्तों में यह बाकी यूज़र्स के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा.

कैसे करेगा काम?

अब तक WhatsApp पर यूज़र अपनी प्रोफाइल फोटो सिर्फ कैमरा, गैलरी, अवतार या AI इमेज से ही सेट कर सकते थे. लेकिन नए अपडेट के बाद जब आप प्रोफाइल एडिट करने जाएंगे तो आपको Instagram और Facebook से फोटो चुनने का विकल्प भी दिखाई देगा. यानी अगर आपके Insta या FB पर कोई पुरानी फोटो लगी है जिसे आप अब WhatsApp पर लगाना चाहते हैं तो आपको न उसे डाउनलोड करना होगा, न स्क्रीनशॉट लेना पड़ेगा. आप बस एक क्लिक में वही फोटो WhatsApp पर भी सेट कर सकेंगे बिना क्वालिटी खोए.

अकाउंट्स को करना होगा Sync

इस फ़ीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूज़र को अपने WhatsApp, Facebook और Instagram अकाउंट्स को Meta Accounts Center में लिंक करना होगा. Meta ने इस साल की शुरुआत में यह सुविधा देना शुरू किया था और अब इसके ज़रिए कई इंटर-कनेक्टेड फीचर्स भी आ चुके हैं.

Meta लगातार अपने प्लेटफॉर्म्स को आपस में जोड़ने की कोशिश कर रहा है. अब यूज़र Instagram स्टोरी को सीधे WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं और बिज़नेस अकाउंट्स पर WhatsApp बटन जोड़ सकते हैं जिससे ग्राहक सीधे WhatsApp पर पहुंच सकें. व्हाट्सऐप का यह नया फीचर न केवल यूज़र्स की प्रोफाइल सेटिंग को आसान बनाएगा बल्कि Meta ऐप्स के बीच बेहतर इंटीग्रेशन की दिशा में एक और बड़ा कदम साबित होगा.

यह भी पढ़ें:

BSNL का धमाका! 997 रुपये में 160 दिनों तक मिलेंगे इतने सारे बेनिफिट्स, Airtel और Jio की बढ़ गई टेंशन

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.