ChatGPT vs Google: क्या खत्म हो पाएगा गूगल का दबदबा? जानिए दोनों में कितना है फर्क

Jul 28, 2025 - 10:30
 0
ChatGPT vs Google: क्या खत्म हो पाएगा गूगल का दबदबा? जानिए दोनों में कितना है फर्क

ChatGPT vs Google: इंटरनेट सर्च टेक्नोलॉजी अब तेज़ी से बदल रही है. एक तरफ पारंपरिक सर्च इंजन जैसे Google है तो दूसरी ओर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित नए टूल्स जैसे ChatGPT जो अब तेज़ी से फेमश हो रहे हैं. वर्षों से लोग जानकारी खोजने के लिए Google का इस्तेमाल करते आ रहे हैं लेकिन अब ChatGPT की सर्च सुविधा लोगों को पसंद आने लगी है क्योंकि ये सीधे और सरल भाषा में जवाब देता है जैसे कोई एक्सपर्ट दोस्त आपको समझा रहा हो.

Google और ChatGPT सर्च में क्या है अंतर?

Google का सर्च इंजन वेब क्रॉलिंग और पेज रैंकिंग तकनीक पर आधारित है. जब आप कोई सवाल पूछते हैं तो यह इंटरनेट की वेबसाइट्स स्कैन करता है और आपको लिंक और शॉर्ट प्रीव्यू के रूप में जवाब देता है. इसके बाद यूज़र को लिंक पर क्लिक करके जानकारी लेनी पड़ती है.

वहीं ChatGPT सर्च पूरी तरह से अलग ढंग से काम करता है. यह Bing सर्च की मदद से लाइव जानकारी लेकर AI के ज़रिए उस पर सोच-विचार करता है और फिर सीधे जवाब देता है वो भी आसान और बातचीत वाली भाषा में.

इंटरफेस में क्या फर्क है?

Google का इंटरफेस वर्षों से यूज़ हो रहा है जिसमें सर्च बार के साथ ऐड्स, शॉपिंग टूल्स और कई बिजनेस फीचर्स शामिल होते हैं. वहीं ChatGPT का इंटरफेस चैट की तरह होता है. आप सवाल टाइप करते हैं और जवाब एक पूरे पैराग्राफ में बिना किसी विज्ञापन के मिलता है. यह अनुभव ज्यादा सहज और व्यक्तिगत लगता है.

रियल-टाइम अपडेट कौन देता है बेहतर?

Google लाइव न्यूज़, क्रिकेट स्कोर या ट्रेंडिंग जानकारी दिखाने में तेज़ है. यह लगभग तुरंत अपडेट्स देता है. ChatGPT कुछ सेकंड ज़्यादा लेता है खासकर जब सवाल जटिल हो. इसकी वजह है कि AI पहले सवाल को अच्छे से समझता है फिर सोच-समझकर जवाब तैयार करता है.

कब इस्तेमाल करें Google और कब ChatGPT?

अगर आपको वेबसाइट विज़िट करनी है कोई प्रोडक्ट खोजना है या जल्दी से जवाब चाहिए तो Google बेहतर है. लेकिन अगर आपको किसी मुश्किल टॉपिक की सरल व्याख्या चाहिए कोई क्रिएटिव आइडिया चाहिए या कोई कांसेप्ट समझना है तो ChatGPT ज्यादा काम का है.

Google बनाम ChatGPT

विशेषज्ञों की मानें तो Google और ChatGPT एक-दूसरे के प्रतियोगी नहीं बल्कि पूरक हैं. Google एक तेज़ लाइब्रेरियन की तरह है जो आपको सही लिंक तक पहुंचाता है. जबकि ChatGPT एक स्मार्ट असिस्टेंट की तरह है जो जानकारी को विस्तार से समझाकर पेश करता है.

यह भी पढ़ें:

सुंदर पिचाई की अरबपति क्लब में एंट्री, गूगल में हिस्सेदारी से बढ़ी दौलत, जानें अब कितनी है संपत्ति

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.