भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- देश में अभी जो चल रहा है वो...

CM Yogi Adityanath On Pakistan: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के मद्देनजर उन लोगों पर निशाना साधा है जो देश विरोधी बात कर और लिख रहे हैं. राजधानी लखनऊ के एक स्कूल में सीएम ने पूछा कि आखिर ऐसे हालात पैदा क्यों हुए?
लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल (CMS) में आयोजित शिक्षक धन्यवाद समारोह में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा - हम सभी का लक्ष्य 'नेशन फर्स्ट' होना चाहिए यह सभी देशवासियों का लक्ष्य होना चाहिए. देश में जो कुछ भी चल रहा है, मैं कभी-कभी सोशल मीडिया देखता हूं और मुझे कुछ ट्वीट दिखाई देते हैं जो देश विरोधी हैं और सेना की इच्छा शक्ति को कमजोर करने की कोशिश करते हैं. ये हालात क्यों पैदा हुए? यह धरती हमारी मां है और इसे प्रधानमंत्री ने भी दोहराया है.
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच केदारनाथ धाम में हेली सेवा पर रोक, जानें- कब तक रहेगी पाबंदी?
सीएम ने कहा कि जीवन 'एक पक्षीय' नहीं हो सकता है. छात्र, जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों में भी अपना स्थान बना सकते हैं.
कार्यक्रम के संदर्भ में सीएम ने एक पोस्ट भी किया. उन्होंने लिखा- लखनऊ में आज आयोजित 'शिक्षक धन्यवाद समारोह' में सहभाग किया. इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया. पूर्ण विश्वास है कि शिक्षा को संस्कार, राष्ट्रीयता और भारत की परंपराओं के साथ जोड़ते हुए भारतीय संस्कृति को मजबूती प्रदान करने हेतु हम सामूहिक रूप से आगे बढ़ेंगे.
What's Your Reaction?






