यूपी में टूट जाएगा INDIA अलायंस? BJP के साथ आएंगे अखिलेश यादव! वरिष्ठ सांसद का बड़ा दावा

May 10, 2025 - 13:05
 0
यूपी में टूट जाएगा INDIA अलायंस? BJP के साथ आएंगे अखिलेश यादव! वरिष्ठ सांसद का बड़ा दावा

UP Politics: उत्तर प्रदेश स्थित उन्नाव (Unnao News) से भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के संदर्भ बड़ा दावा किया है. उनके दावे से यह संकेत मिल रहे हैं कि यूपी में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2027) से पहले INDIA अलायंस टूट सकता है. इतना ही नहीं उनके बयान से यह भी संकेत मिले कि अखिलेश, इंडिया गठबंधन का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल हो सकते हैं. 

साक्षी महाराज के ये बयान ऐसे वक्त में आए हैं जब बीते दिनों एक प्रेस वार्ता में अखिलेश ने कहा था कि हम जब चाह लेंगे तब साक्षी महाराज, बीजेपी छोड़कर सपा में आ जाएंगे. उन्नाव में एक प्रेस वार्ता के दौरान साक्षी से अखिलेश के उपरोक्त बयान के संदर्भ में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिस दिन चाहूंगा उस दिन अखिलेश और उनका परिवार भाजपा में आ जाएगा.

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- देश में अभी जो चल रहा है वो...

'मैं यादव परिवार का मुखिया...'
साक्षी ने कहा कि अगर अखिलेश और उनका परिवार भाजपा में नहीं आये तो एनडीए के साथ अखिलेश और उनके परिवार आ जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं अखिलेश के परिवार का मुखिया हूँ, अखिलेश के परिवार से मेरा गहरा नाता है.

गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने कहा था की मेरे अनुरोध पर साक्षी महाराज सपा में आ जाएंगे. अब साक्षी महाराज ने कहा कि अखिलेश का परिवार उनका बड़ा सम्मान करता है. इस दौरान साक्षी महाराज ने जाति जनगणना पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि मैं ओबीसी समाज से ताल्लुक रखता हूं OBC समाज का मेरे पर बड़ा एहसान है. पीएम मोदी किसी के दबाव में नहीं आते लेकिन मैंने जाति जनगणना के लिए प्रयास जरूर किया.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.