Airtel Vs Jio Vs Vi: कौन देता है सबसे सस्ता OTT प्लान, जानें क्या मिलते हैं बेनिफिट्स

Jul 22, 2025 - 12:14
 0
Airtel Vs Jio Vs Vi: कौन देता है सबसे सस्ता OTT प्लान, जानें क्या मिलते हैं बेनिफिट्स

Airtel Vs Jio Vs Vi: भारत में ओटीटी कंटेंट की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए Airtel, Jio और Vodafone Idea (Vi) जैसी बड़ी टेलिकॉम कंपनियां अपने प्रीपेड प्लान्स को नए आकर्षक ऑफर्स के साथ पेश कर रही हैं. अब ये कंपनियां अपने सस्ते प्रीपेड पैक्स में OTT सब्सक्रिप्शन भी शामिल कर रही हैं जिससे यूज़र्स को बिना अतिरिक्त खर्च के एंटरटेनमेंट का फुल डोज़ मिल रहा है. आइए जानें कि इन तीनों कंपनियों में से किसका लो-कॉस्ट प्लान OTT प्रेमियों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है.

Airtel का 301 रुपये वाला प्लान

Airtel का 301 रुपये वाला प्रीपेड पैक उन यूज़र्स के लिए है जो रोज़ाना सीमित डेटा के साथ OTT एक्सेस भी चाहते हैं. इसमें आपको 28 दिनों तक हर दिन 1GB 5G डेटा, 100 SMS प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. खास बात है कि इस प्लान में JioCinema (पहले JioHotstar) का 28 दिनों का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है जिससे आप स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट दोनों का मज़ा ले सकते हैं. डेटा खत्म होने के बाद स्पीड 16kbps तक गिर जाती है. अगर आप रोज़ाना ज्यादा डेटा इस्तेमाल नहीं करते, तो यह प्लान बैलेंस्ड है, लेकिन अन्य विकल्पों की तुलना में थोड़ा महंगा है.

Jio का 299 रुपये वाला प्लान

Jio का 299 रुपये वाला प्लान इस तुलना में सबसे वैल्यू-फॉर-मनी माना जा सकता है. इसमें 28 दिनों के लिए रोजाना 1.5GB True 5G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/दिन मिलते हैं. साथ ही इसमें तीन महीने का JioCinema Mobile सब्सक्रिप्शन भी शामिल है जिसकी कीमत अकेले 149 रुपये होती है.

इस प्लान में आपको JioTV और Jio AICloud (50GB स्टोरेज) का एक्सेस भी मुफ्त मिलता है. डेटा खत्म होने के बाद स्पीड 64kbps हो जाती है. हालांकि, यह ध्यान देना जरूरी है कि OTT एक्सेस बनाए रखने के लिए प्लान की समाप्ति के 48 घंटों के भीतर रिचार्ज करना होगा.

Vi का 239 रुपये वाला प्लान

Vodafone Idea यानी Vi का 239 रुपये वाला प्लान सबसे कम कीमत वाला है और इसमें एक महीने का JioCinema सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. इसके साथ 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए 2GB कुल डेटा, 300 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है.

हालांकि, इस प्लान में डेली डेटा नहीं मिलता, और 2GB खत्म होने के बाद डेटा चार्ज 0.5/MB के हिसाब से देना पड़ता है. यह प्लान उन यूज़र्स के लिए है जिन्हें बहुत कम डेटा चाहिए और सिर्फ OTT एक्सेस के लिए रिचार्ज करना है. अगर आपको ज्यादा डेटा चाहिए, तो Vi का 399 रुपये वाला प्लान बेहतर रहेगा, जिसमें 2GB रोज़ाना डेटा, वीकेंड डेटा रोलओवर और वही एक महीने का OTT सब्सक्रिप्शन शामिल होता है.

किसका प्लान है बेस्ट?

Airtel का 301 रुपये प्लान संतुलित है लेकिन सबसे महंगा भी है. Vi का 239 रुपये प्लान सबसे सस्ता है, मगर डेटा लिमिटेशन के कारण सिर्फ बेसिक यूज़र्स के लिए ठीक है. Jio का 299 रुपये प्लान सबसे ज्यादा फायदा देने वाला है अच्छा डेटा, तीन महीने का OTT एक्सेस, JioTV और क्लाउड स्टोरेज के साथ. अगर आप OTT और डेटा दोनों का बेहतर कॉम्बो चाहते हैं, तो Jio का 299 रुपये प्लान सबसे समझदारी भरा विकल्प है.

यह भी पढ़ें:

Jio vs Airtel: किसका सालभर वाला प्रीपेड प्लान है सबसे बेस्ट? जानिए कौन देता है ज्यादा बेनिफिट्स

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.