Operation Sindoor: 'सिरसा-सूरतगढ़ एयरबेस पूरी तरह सुरक्षित, S-400 को कोई नुकसान नहीं' विक्रम मिसरी ने बेनकाब किया PAK का झूठ

MEA Press Conference: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच विदेश मंत्रालय के प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान गलत जानकारी फैला रहा है. उसने भारतीय S-400 प्रणाली को नष्ट करने, सूरत और सिरसा में हवाई अड्डों को तबाह करने के झूठा दावा किया है. भारत पाकिस्तान की ओर से फैलाए जा रहे इन झूठे दावों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है. विक्रम मिसरी ने आगे कहा कि पाकिस्तानी सरकारी एजेंसिया लगातार उनके सेना की तरफ से की गई गतिविधियों के बारे में झूठे दावे को बढ़ावा दे रही है. उनके तरफ से देश में विभिन्न सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने और उन्हें नष्ट करने के उनके दावे पूरी तरह से झूठे हैं.
विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के शुरुआत में कहा कि पिछले दो तीन ब्रीफिंग में हम बता चुके हैं की पाकिस्तान की तरफ से प्रोवोकेटिव एक्टिविटी की जा रही हैं. इस दौरान भारत ने पाकिस्तान को मजबूती से जवाब दिया है. पाकिस्तानी एक्टिविटी पिछले 2-3 दिनों उकसाने वाली देखी जा रही है , इसके जवाब में भारत पूरी जिम्मेदारी से जवाब दे रहा है.
VIDEO | Special MEA Press Briefing on India-Pak Military Conflict: Foreign Secretary Vikram Misri (@VikramMisri) says, "As you are seeing, Pakistani claims about the activities that they have undertaken continue to be heavy on lies, misinformation, and propaganda. On top of that,… pic.twitter.com/qOrXPX2vm6 — Press Trust of India (@PTI_News) May 10, 2025
भारत की प्रतिक्रिया
भारत की ओर से यह स्पष्ट किया गया कि सभी सैन्य कार्रवाई केवल आतंकवादी ठिकानों और सैन्य संपत्तियों के खिलाफ की गई हैं, जबकि पाकिस्तान अपनी तरफ से नागरिकों को ढाल बनाकर उन्हें भी संकट में डाल रहा है. भारत ने इस पूरे अभियान को संयमित, सटीक और नैतिक सैन्य सिद्धांतों के अनुसार अंजाम दिया है. दूसरी तरफ पाकिस्तान सैन्य ठिकानो पर हमला कर रहा है और आम नागरिकों का निशाना बना रहा है.
What's Your Reaction?






