‘मुझे छोटा महसूस होता है’, राजकुमार राव की पत्नी कहलाने से पत्रलेखा को होती है नफरत?

Patralekhaa On Star Wife: फिल्म ‘फुले’ में अपनी एक्टिंग के जरिए वाहवाही लूटने वाली एक्ट्रेस पत्रलेखा (Patralekhaa) अब अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पति राजकुमार राव (Rajkumar Rao) को लेकर एक बड़ी बात कही. जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है. जानिए उन्होंने क्या कहा....
खुद को क्यों छोटा महसूस करती हैं पत्रलेखा?
पत्रलेखा ने Galatta India को दिए इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ और एक स्टार की वाइफ होने को लेकर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि, जब मुझे सिर्फ राजकुमार राव की पत्नी कहकर बुलाया जाता है, तो मुझे सचमुच बहुत बुरा लगता है. ये मुझे पसंद नहीं है. इससे मैं खुद को बहुत छोटा महसूस करती हूं. क्योंकि मेरा भी एक नाम है, मेरा भी खुद का एक अस्तित्व है.'
मुझे खुद के नाम से बुलाया जाए - पत्रलेखा
पत्रलेखा ने ये भी कहा था कि, कई बार तो उन्हें स्क्रिप्ट्स इसलिए ऑफर की जाती है कि ताकि वो राजकुमार राव को भी अपने प्रोजेक्ट में शामिल कर सकें. एक्ट्रेस ने बताया कि स्टार वाइफ होकर अपनी पहचान बनाना मुश्किल है. उन्होंने मीडिया से ये रिकवेस्ट भी की है कि उन्हें राजकुमार राव की पत्नी नहीं बल्कि उनके खुद के नाम से बुलाया जाए.
पत्रलेखा-राजकुमार राव ने की थी लव मैरिज
बता दें कि पत्रलेखा और राजकुमार राव ने लव मैरिज की है. दोनों ने लंबे वक्त तक डेटिंग के बाद साल 2021 में शादी की थी. आज ये कपल एक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहा है. बात करें पत्रलेखा की फिल्म ‘फुले’ की तो ये 25 अप्रैल को रिलीज हुई थी. फिल्म में एक्ट्रेस साथ एकटर प्रतीक गांधी नजर आए थे. दोनों की फिल्म और काम दर्शकों ने खूब पसंद किया है. वहीं राजकुमार राव इन दिनों ‘भूल चूक माफ’ को लेकर चर्चा में हैं.
ये भी पढ़ें -
What's Your Reaction?






