मुंबई एक्वा अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन 3 के दूसरा चरण का आज होगा आगाज, CM देवेंद्र फडणवीस करेंगे सवारी

May 9, 2025 - 13:00
 0
मुंबई एक्वा अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन 3 के दूसरा चरण का आज होगा आगाज, CM देवेंद्र फडणवीस करेंगे सवारी

Mumbai Metro Line 3 News: मुंबई की लोक परिवहन व्यवस्था, मेट्रो कनेक्टिविटी को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए, मेट्रो लाइन 3 के दूसरे चरण का संचालन 9 मई से शुरू किया जाएगा. यह दूसरा चरण बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स-वर्ली-आचार्य अत्रे चौक तक यात्रियों को सीधी मेट्रो सेवा उपलब्ध कराएगा.

यह चरण भूमिगत मेट्रो कॉरिडोर के 2A हिस्से के अंतर्गत आता है और इसके जरिए मुंबई के कई व्यस्त वाणिज्यिक और धार्मिक स्थलों को मेट्रो नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है. इससे पहले मेट्रो लाइन 3 का पहला चरण, जो आरे से BKC तक फैला है, अक्टूबर 2024 में शुरू किया गया था. प्रधानमंत्री ने इस अंडरग्राउंड मेट्रो का उद्घाटन कर मुंबई के लोगो को तोहफा दिया था. यात्रियों से इस खंड को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.

सड़क यातायात का बोझ भी घटेगा
नए खंड में कुल छह स्टेशन होंगे, धारावी, शीतलादेवी, दादर, सिद्धिविनायक, वर्ली और आचार्य अत्रे चौक. इन स्टेशनों के जरिए यात्रियों को शहर के महत्वपूर्ण व्यावसायिक केंद्रों के साथ-साथ प्रमुख धार्मिक स्थलों तक भी तेज और सुगम पहुंच मिलेगी. इस विस्तार के बाद एक्वा लाइन की कुल लंबाई बढ़कर 22.5 किलोमीटर हो जाएगी. यह मेट्रो सेवा वर्ली, BKC, अंधेरी, SEEPZ और MIDC जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को जोड़ेगी, जिससे यात्रा का समय कम होगा और सड़क यातायात का बोझ भी घटेगा.

गहन जांच के बाद संचालन की दी गई थी मंजूरी
मेट्रो का यह खंड सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी अहम है, क्योंकि यह सेंट माइकल चर्च, माहिम दरगाह, शीतलादेवी मंदिर और सिद्धिविनायक मंदिर जैसे स्थलों तक सीधे पहुंच प्रदान करेगा. इस मार्ग पर आरे JVLR से आचार्य अत्रे चौक तक एकतरफा किराया 60 निर्धारित किया गया है. अप्रैल के पहले सप्ताह में मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (CMRS) द्वारा ट्रैक, संरचना, विद्युत प्रणाली, आपातकालीन उपाय और सुरक्षा मानकों की गहन जांच के बाद इस खंड को संचालन की मंजूरी दी गई थी.

शहर की गतिशीलता को और बेहतर बनाएगा
9 मई की दोपहर उद्घाटन के समय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी इस मेट्रो यात्रा में मीडिया के साथ मौजूद रहेंगे. इस उद्घाटन यात्रा के साथ मुंबई में मेट्रो नेटवर्क एक नए चरण में प्रवेश करेगा, जो शहर की गतिशीलता को और बेहतर बनाएगा.

ये भी पढ़ें: जेल से जल्द बाहर आएगा अबू सलेम? वकील के जरिए वजह बताकर किया बड़ा दावा, महाराष्ट्र सरकार ने HC में क्या कहा?

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.