Operation Sindoor: '26 का बदला 2600 से', पाकिस्तान को चुभेगी तौकीर रजा की ये बात

India Strikes in Pakistan: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को जो मुंह तोड़ जवाब दिया है, उससे इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 मासूमों का बदला 2600 होना चाहिए. ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है. भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि कोई भी गुस्ताखी की तो जवाब जोरदार मिलेगा, पाकिस्तान फिर भी नहीं माना और गुरुवार (8 मई, 2025) को उसने 15 शहरों के सैन्य ठिकानों पर हमला करने की नाकाम कोशिश की. इस गुस्ताखी की वजह से लाहौर, इस्लामाबाद और कराची जैसे बड़े शहरों में जो तबाही मची है, वो पाकिस्तान कभी भूल नहीं पाएगा.
तौकीर रजा ने पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान पर खूब गुस्सा निकाला और भारतीय सेना को मुबारकबाद दी, जिसने आम नागरिकों का ख्याल रखते हुए आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. तौकीर रजा ने यह भी कहा कि ये तो उस जख्म पर मरहम मात्र है, जो पहलगाम में 26 निर्दोषों की निर्मम हत्या से मिला है, पाकिस्तान का पूरा इलाज होना तो अभी बाकी है.
तौकीर रजा ने कहा, 'मैं ये समझता हूं कि ये जो जख्म दिया गया है, उस पर ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ मरहम है, पाकिस्तान का पूरा इलाज होना अभी बाकी है. हिंदुस्तान ने हमेशा सब्र किया. आतंकवादी हमले बार-बार होते रहे, लेकिन हद तब हो जाती है, जब आईडी देख-देख कर और हमारे मुल्क में अफरा-तफरी पैदा करने की कोशिश की जाती है, माहौल को खराब करने की कोशिश की जाती है और मुल्क की गंगा-जमनी तहजीब से खिलवाड़ करने की कोशिश की जाती है.'
तौकीर रजा का कहना है कि हिंदुस्तान में 26 बेकसूरों को मारा गया था और पाकिस्तान ने भी हमले के बाद पहले 26 के मारे जाने की ही पुष्टि की थी, जबकि वहां मरने वाले आतंकियों की तादाद ज्यादा है, वो छिपा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 26 का बदला 26 नहीं 2600 होना चाहिए और इस संकट की घड़ी में हम अपने मुल्क के साथ खड़े हैं.
मौलाना तौकीर रजा ने मांग की है कि पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले 26 मासूमों को भारत सरकार शहीद का दर्जा दे. पाकिस्तान में जिस तरह आतंकियों का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया, उस पर उन्होंने कहा, 'हम देख रहे हैं कि पाकिस्तान में जो आतंकी मारे गए, उनको राष्ट्रीय सम्मान दिया जा रहा है और उन्हें पाकिस्तान के झंडे में लपेटा गया तो पहलगाम में जो बेकसूर शहीद हुए हैं, उनको शहीद का दर्जा मिलना चाहिए.'
तौकीर रजा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान की सिट्टी-बिट्टी गुल हो गई है, अब मंत्रियों की गीदड़भभकियां नहीं आ रही हैं. उन्होंने कहा कि इस हमले के बाद पाकिस्तान की तरफ से गीदड़भभकियां आना बंद हो गई हैं. इंसान को लिमिट में बोलना चाहिए, उतना बोलना चाहिए, जितना वो कर सकता है. उन्होंने कहा कि अब वो परमाणु बम कहां चला गया और वो गीदड़भभकियां कहां चली गई हैं. अपने पड़िसियों से भाईचारे का रवैया रखना चाहिए, पाकिस्तान की ये जिम्मेदारी है. मैं अपने मुल्क को मुबारकबाद देता हूं कि उन्होंने हमारे देश का सम्मान और शौर्य बढ़ाया.
तौकीर रजा ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकियों को बार-बार भेजकर गलत काम किया. हिंदुस्तान ने बार-बार सब्र किया, लेकिन अब सब्र का बांध टूट गया है. इंडियन आर्मी को मुबारकबाद है कि किस तरह उन्होंने पिनपॉइंट करके आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया है, वहां की आवाम को किसी किस्म का नुकसान नहीं पहुंचाया.
यह भी पढ़ें:-
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज का बड़ा बयान, 'जल्द इस्लामाबाद में खाएंगे बिरयानी'
What's Your Reaction?






