बॉलीवुड के इस खूंखार विलेन से नफरत करते थे अभिषेक बच्चन, बिग बी ने खुद खोला था बेटे का राज

May 9, 2025 - 13:00
 0
बॉलीवुड के इस खूंखार विलेन से नफरत करते थे अभिषेक बच्चन, बिग बी ने खुद खोला था बेटे का राज

Amitabh Bachchan Abhishek Bachchan Kissa: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 80 के दौर में हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. इनमें से कई फिल्मों में उन्होंने बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर और खूंखार विलेन अमजद खान संग काम किया है. दोनों की जोड़ी को दर्शक भी खासा पसंद करते थे. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन को अमजद खान से बेहद नफरत थी. इसका खुलासा बिग बी ने केबीसी में एक बार किया था.

अमजद खान से क्यों नफरत करते थे अभिषेक ?

दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों अमिताभ बच्चन का एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है. वीडियो उनके टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति का है. जिसमें संजय दत्त भी उनके साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में बिग बी अपने बेटे अभिषेक बच्चन का किस्सा शेयर करते हुए दिखाई दिए. उन्होंने बताया कि एक वक्त था जब अभिषेक अमजद खान को काफी बुरा आदमी समझते थे और उनसे बहुत डरते भी थे.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 📽 𝐕𝐢𝐧𝐭𝐚𝐠𝐞 𝐅𝐥𝐚𝐬𝐡𝐛𝐚𝐜𝐤 🎥 (@suhana_daur)

बिग बी ने सुनाया बेटा का मजेदार किस्सा

वीडियो में बिग बी बताते हैं कि, ‘अभिषेक जब छोटे थे तो उन्होंन अमजद को निगेटिव रोल में ही देखा था. इसलिए वो उनसे नफरत करते थे. अभिषेक को लगता था कि वो सच में भी एक बुरे आदमी है. ऐसे में एक दिन जब अमजद मेरे मुझसे मिलने आए, तो अभिषेक ने उन्हें देख लिया. उन्हें देखकर वो काफी और मुझे बोला कि पापा अमजद खान आया है. उसे लग रहा था कि अब यहां कुछ लड़ाई होने वाली है. अभिषेक का ये किस्सा सुनकर संजय खान समेत हर कोई हंसने लगा था.’

इन फिल्मों में साथ काम कर चुके थे अमिताभ औऱ अमजद

बता दें कि अमिताभ बच्चन और अमजद खान ने एकसाथ ‘शोले’ ‘गंगा की सौगंध’, ‘सुहाग’, ‘खून पसीना’, ‘नसीब’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘सत्ते पे सत्ता’, ‘याराना’, ‘कालिया’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था.

ये भी पढ़ें -

बैचलर पार्टी में दिखना है सबसे स्टाइलिश और गॉर्जियस, तो इन हसीनाओं के वेस्टर्न लुक करें ट्राई

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.