'वॉर प्रोपेगेंडा है', भारत-पाक में छिड़ी जंग के बीच स्वरा भास्कर ने किया ऐसा पोस्ट, खूब हो रही चर्चा

May 9, 2025 - 13:00
 0
'वॉर  प्रोपेगेंडा है', भारत-पाक में छिड़ी जंग के बीच स्वरा भास्कर ने किया ऐसा पोस्ट, खूब हो रही चर्चा

Swara Bhaskar:  जम्मू कश्मीर के पहलाम में हाल ही में आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 निर्दोष लोगों को गोलियों से छलनी कर दिया था. इस घटना से पूरा देश गुस्से से उबल रहा था और भारत सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की मांग भी कर रहा था. फाइनली 7 मई को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. फिलहाल पाक और भारत के बीच बॉर्डर पर तनाव बढ़ता जा रहा है.

बीते दिन बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के बार्डर से सटे इलाको में ड्रोन से हमला करने की नापाक कोशिश की थी जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था. इन सबके बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की एक पोस्ट वायरल हो रही है. इस पोस्ट में उन्होंने जियोर्ज ओरवेल का कोट शेयर करते हुए वॉर को प्रोपेगेंडा करार दिया है.  

स्वरा भास्कर ने वॉर को बताया प्रोपेगेंडा
हमेशा अपनी बेबाक राय के चलते सुर्खियों में रहने वाली स्वरा भास्कर अब अपनी एक पोस्ट की वजह से फिर चर्चा में आ गई हैं. एक्ट्रेस ने भारत-पाक में छिड़ी जंग के बीच अपने इंस्टा स्टोरी पर जियोर्ज ओरवेल के एक कोट की तस्वीर शेयर की है, जिसमें लिखा है- हर वॉर प्रोपेगेंडा है, सारी चीख-पुखार, झूठ और नफरत हमेशा उन लोगों से आती है जो फाइट नहीं कर रहे हैं.  


स्वरा ने इंस्टाग्राम यूजर की पोस्ट की शेयर
स्वरा ने दो  और स्टोरी शेयर की हैं. उनमें से एक में इंस्टाग्राम यूजर की पोस्ट शेयर की है जिसमें लिखा है. “ जो वॉर चाहते हैं वे एक बार अपने फैमिली मेंबर्स को देखे और डिसाइज करें उनमें से आप किसे खोने के लिए तैयार हैं क्योंकि अगर हम वॉर में उतरते हैं तो ये सिर्फ बॉर्डर पर नहीं बल्कि सचमुच आपके घर के बाहर लड़ी जाएगी.”


हैदराबाद के कराची बेकरी पर तिरंगा लगाने की खबर भी शेयर की
स्वरा भास्कर ने हैदराबाद के कराची बेकरी पर तिरंगा लगाने की खबर भी शेयर की है. जिस पर लिखा है,  “इस मूर्खता का एंड कब होगा? हम हिंदू सिंधियों को उनकी रूट्स क लिए पनिश कर रहे हैं, क्या आप ऐसे चीज को इमेजिन कर सकते हैं जो एक ही समय में नीच और मूर्खतापूर्ण हो.


वहीं सोशल मीडिया पर स्वरा की ये पोस्ट वायरल हो रही हैं और एक्ट्रेस एक बार फिर ट्रोल्र के निशाने पर आ गई हैं.

ये भी पढ़ें:-Hit 3 Vs Retro Box Office Collection Day 8: 'हिट 3' ने 8 दिन में 60 करोड़ का आंकड़ा किया पार, जानें- कैसा रहा रेट्रो का हाल?

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.