भारत-पाक तनाव के बीच वरुण गांधी की पहली प्रतिक्रिया, कहा- ये सिर्फ युद्ध नहीं बल्कि...

May 9, 2025 - 12:59
 0
भारत-पाक तनाव के बीच वरुण गांधी की पहली प्रतिक्रिया, कहा- ये सिर्फ युद्ध नहीं बल्कि...

UP News: उत्तर प्रदेश स्थित पीलीभीत से पूर्व सांसद और बीजेपी के नेता वरुण गांधी ने भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर पहली प्रतिक्रिया दी . उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए एक ओर जहां लोगों से अपील की है कि सभी भारतीय सेना के साथ खड़े हों तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप पर गर्व जताया.

पूर्व सांसद ने लिखा- इन चुनौतीपूर्ण क्षणों में देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह हमारी सेना के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहे. यह मात्र एक युद्ध नहीं, दो विचारधाराओं का टकराव है और पूरी दुनिया इसकी साक्षी है. एक ओर भारत है, जो मानवता, शांति और लोकतंत्र का प्रहरी है; दूसरी ओर पाकिस्तान, जो कट्टरता, अस्थिरता और आतंक का प्रतीक बन चुका है.

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बृजभूषण शरण सिंह के बेटे ने लिया बड़ा फैसला, ट्वीट कर दी जानकारी

निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है भारत- वरुण गांधी
उन्होंने लिखा भारत जहाँ स्थिर और सशक्त नेतृत्व के साथ आतंकवाद के ख़िलाफ़ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है, वहीं पाकिस्तान राजनीतिक रूप से अस्थिर है और आतंकी एजेंडों का मोहरा बना हुआ है. अंतर केवल रणनीति का नहीं, नीति और नीयत का भी है. हमारी सेना राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और सेवा-भाव से प्रेरित है, और उनकी सेना घृणा, भ्रम और छल से. उन्हें मासूम और निर्दोष नागरिकों तक को मारने में भी कोई संकोच नहीं.

बीजेपी नेता ने लिखा कि आज पूरा देश एकजुट होकर वीर सैनिकों के बलिदान और पराक्रम को सलाम कर रहा है. हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के सशक्त नेतृत्व पर गर्व है, जिसने दृढ़ संकल्प के साथ दुनिया को दिखा दिया है कि मानवता और न्याय की रक्षा में भारत कभी पीछे नहीं हटेगा. दुनिया अब जान और समझ गई है कि ‘नया भारत’ निर्णय लेने से डरता नहीं है. वह हर नागरिक की सुरक्षा को सर्वोच्च मानता है. जय हिन्द, जय हिन्द की सेना.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.