भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इमाम उमर अहमद इलियासी का बड़ा बयान, '5 लाख मस्जिदों से जुमे के दिन...'

Imam Umer Ahmed Ilyasi On India Pakistan News: भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन (AIIO) के चीफ इमाम उमर अहमद इलियासी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि आज (शुक्रवार, 9 मई) जुमे की नमाज पर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ ऐलान किया जाएगा.
उन्होंने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा कि ऑपरेशन सिंदूर श्रद्धांजलि है, उनके लिए जिनकी मांग उजड़ गई. बता दें कि आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हमला किया था और इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद भारत ने 6-7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. सेना ने पाकिस्तान और पीओके में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. इसमें 100 से अधिक आतंकी मारे गए.
इस कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने 7-8 मई की रात को ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश की. इस हमले को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया.
पाकिस्तान के विरुद्ध ऐलान किया जाएगा- इलियासी
इमाम उमर अहमद इलियासी ने कहा, ''जिस तरह पाकिस्तान भारत पर हमला कर रहा है, हालांकि भारत ने सभी मिसाइलों को नष्ट कर दिया है. आज भारत के साढ़े पांच लाख मस्जिदों से जुमे के दिन नमाज के वक्त में तमाम आतंकवाद और पाकिस्तान के विरुद्ध ऐलान किया जाएगा.''
उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान ने हमेशा से भारत के खिलाफ जिस तरह से आतंकवाद को बढ़ावा दिया, आतंकवाद से भारत कई वर्षों से त्रस्त है, आज ये वक्त आ गया है कि जिस तरह से भारत ने आतंकवादियों के अड्डों को निशाना बनाया. आतंकवादियों को जवाब दिया गया और बाकी अड्डों को ध्वस्त करने की जरूरत है.''
आतंकवादी सैतान हैं- इमाम उमर अहमद इलियासी
इलियासी ने कहा कि मस्जिदों से ऐलान किया गया है कि हम सभी भारतीयों को एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में शामिल होना है. आतंकवादी सैतान हैं, इन सैतानों का मुकाबला हमसब को मिलकर करना होगा. उसके इरादे नापाक हैं, आज समय आ गया है कि मुंहतोड़ जवाब दिया जाए.
इमाम उमर अहमद इलियासी ने कहा, ''जब तक आतंकवाद पूरी तरह खत्म नहीं हो जाएगा, भारत सुकून से नहीं बैठेगा. हम सब को एक होकर इसका मुकाबला करना है. इस्लाम के अंदर आतंकवाद का कोई जगह नहीं है. इस्लाम सलामती का मजहब है. पीस का मजहब है. जैश ए मोहम्मद, लश्कर ए तैयबा...इन्होंने मोहम्मद के नाम पर आतंकी संगठनों के नाम रखे हैं, आतंकवाद फैलाते हैं. इस्लाम में इसकी कोई जगह नहीं है. नाम को फौरन हटाया जाए.''
What's Your Reaction?






