दमदार फीचर्स और प्रीमियम लुक के साथ Samsung Galaxy F56 5G लॉन्च, जानें बैटरी, डिस्प्ले और कीमत के बारे में

May 9, 2025 - 12:59
 0
दमदार फीचर्स और प्रीमियम लुक के साथ Samsung Galaxy F56 5G लॉन्च, जानें बैटरी, डिस्प्ले और कीमत के बारे में

सैमसंग ने भारत में अपना नया F सीरीज स्मार्टफोन Galaxy F56 5G लॉन्च कर दिया है. यह फोन शानदार डिजाइन के साथ आता है और इसमें मजबूत Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन दी गई है. कंपनी इस फोन के साथ 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट और 6 जनरेशन तक Android OS अपडेट देने का वादा कर रही है, जिससे यह फोन भविष्य के लिए एक दमदार विकल्प बन जाता है.

मुख्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- Galaxy F56 5G में 6.7 इंच का Full HD+ Super AMOLED+ डिस्प्ले दिया गया है. यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और इसकी पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है. फोन की मोटाई केवल 7.2mm है, जो इसे अब तक के सबसे पतले Samsung फोनों में से एक बनाता है.

प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर- फोन में Samsung का नया Exynos 1480 प्रोसेसर है, जिसे 8GB LPDDR5X RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. यह फोन One UI 7 पर चलता है, जो Android 15 पर आधारित है.

कैमरा- फोन के पीछे 50MP का मेन कैमरा मिलता है जिसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) और नया Portrait 2.0 मोड (2X ज़ूम के साथ) शामिल है. सेल्फी के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को 30fps पर 10-bit HDR के साथ सपोर्ट करता है. साथ ही इसमें AI-आधारित एडिटिंग टूल जैसे Object Eraser और Edit Suggestions भी मिलते हैं.

बैटरी और चार्जिंग- Galaxy F56 5G में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

कीमत और उपलब्धता- Samsung Galaxy F56 5G दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है, 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट ₹27,999 में और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाला ₹30,999 में मिलेगा. यह फोन दो आकर्षक रंगों, ग्रीन और वायलेट, में लॉन्च किया गया है और जल्द ही सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट सहित सभी प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीदा जा सकेगा. 

इसी रेज के इन फोन्स के बारे में भी जानें 

iQOO Z9 5G- 19,999 रुपये से शुरू यह फोन Dimensity 7200 प्रोसेसर और 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है.

Nothing Phone (2a)- 23,999 रुपये से शुरू, यूनिक ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन और Glyph लाइट्स के साथ दमदार कैमरा और क्लीन UI मिलता है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.