Abdul Rauf Azhar: कौन है ऑपरेशन सिंदूर में मारा गया आतंकी अब्दुल रऊफ अजहर? जानें कैसे हुआ था कांधार हाईजैक

Operation Sindoor: भारत के ऑपरेशन सिंदूर में एक बड़ा आतंकी ढेर हो गया. कांधार हाईजैक का जिम्मेदार आतंकी रऊफ अजहर मारा गया. आतंकी रऊफ कई आतंकी घटनाओं का जिम्मेदार था. पाकिस्तान का उसका गढ़ था. वहीं यहीं से आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया करता था, लेकिन भारतीय सेना ने उसकी कहानी खत्म कर दी है. इंडियन आर्मी ने मंगलवार और बुधवार की रात को 9 आतंकी ठिकानों पर एक्शन लिया था.
अपडेट जारी है...
What's Your Reaction?






