सौरव गांगूली से लेकर इरफान पठान तक, रोहित शर्मा के संन्यास पर किसने क्या कहा पढ़िए

May 8, 2025 - 16:00
 0
सौरव गांगूली से लेकर इरफान पठान तक, रोहित शर्मा के संन्यास पर किसने क्या कहा पढ़िए

रोहित शर्मा को एक ‘शांत योद्धा से एक नेतृत्वकर्ता’ के रूप में विकसित होते देखने वाले भारतीय क्रिकेट जगत ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने पर उनकी सराहना की. रोहित ने अपने पीछे ऐसा प्रभाव छोड़ा जो ‘ड्रेसिंग रूम में हमेशा के लिए गूंजेगा. रोहित ने तत्काल प्रभाव से अपने लाल गेंद के करियर को अलविदा कह दिया जिससे एक उल्लेखनीय सफर का अंत हुआ.

पिछले साल भारत को विश्व खिताब दिलाने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप को अलविदा कहने वाले 38 साल के रोहित अब केवल एकदिवसीय टीम की कप्तानी पर ध्यान केंद्रित करेंगे. जैसे ही उनके संन्यास की खबर आई क्रिकेट जगत उनकी तारीफों के पुल बांधने लगा.

युवराज सिंह ने क्या कहा

भारत के विश्व कप विजेता ऑलराउंडर युवराज सिंह ने एक ‘शांत योद्धा’ के रूप में उनके विकास पर अपना नजरिया रखा. युवराज ने कहा, ‘‘टेस्ट क्रिकेट में आपसे बहुत कुछ अपेक्षित है - जज्बा, धैर्य और चरित्र. भाई, आपने इसमें अपना सब कुछ झोंक दिया और इसे बेहद सहज बना दिया. एक शांत योद्धा से लेकर शीर्ष पर एक नेतृत्वकर्ता तक, सफेद कपड़ों में आपकी यात्रा विशेष रही है. आप पर गर्व है, शुभकामनाएं.’’

ऋषभ पंत ने क्या कहा

विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टेस्ट टीम में रोहित की अनुपस्थिति के कारण पैदा हुए भावनात्मक शून्य को दोहराया. पंत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, ‘‘आपकी उपस्थिति और प्रभाव हमेशा ड्रेसिंग रूम में गूंजता रहेगा. हमेशा के लिए प्यार रोहित भाई.’’

गौतम गंभीर ने क्या लिखा

भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘एक मास्टर, एक नेता और एक रत्न!’’

पार्थिव पटेल ने क्या कहा

पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने कहा, ‘‘एक युग का अंत! रोहित टेस्ट क्रिकेट में आपका धैर्य, अनुग्रह और नेतृत्व हमेशा भारत की क्रिकेट यात्रा का एक बड़ा हिस्सा रहेगा. यादों के लिए धन्यवाद, कप्तान.’’

सौरव गांगुली ने क्या कहा

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने महसूस किया कि रोहित ने ‘सही समय पर सही निर्णय लिया.’

मयंक अग्रवाल ने क्या कहा

भारत के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने पुरानी यादों को ताजा किया. मयंक ने लिखा, ‘‘पवेलियन से बाहर आना, 22 गज की पिच पर आपसी समझ, ड्रेसिंग रूम में हंसी-मजाक और मैदान पर हावी होने की मानसिकता. आपके साथ सफेद कपड़ों में ये यादें साझा करके खुशी हुई.’’

आरपी सिंह ने क्या कहा

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने एक खिलाड़ी और एक नेता के रूप में भारतीय क्रिकेट में रोहित के ‘अतुलनीय’ योगदान की सराहना की. उन्होंने लिखा, ‘‘रोहित को बहुत-बहुत सलाम! भारतीय क्रिकेट में आपका योगदान अतुलनीय है. रोमांचक पारियों से लेकर जुनून और गर्व के साथ टीम का नेतृत्व करने तक, आपने अपना सब कुछ दिया है. आपको एक अच्छी छुट्टी और खुशियों से भरे भविष्य की शुभकामनाएं.’’

यशस्वी जायसवाल ने क्या कहा

युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल ने भी रोहित की सराहना की. जायसवाल ने कहा, ‘‘रोहित भाई, सफेद कपड़ों में आपके साथ क्रीज साझा करना किसी आशीर्वाद से कम नहीं था। हर चीज के लिए धन्यवाद.’’

अन्य क्रिकेटर्स में किसने क्या कहा

रोहित के नेतृत्व में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले ध्रुव जुरेल ने कहा, ‘‘मेशा मेरे पहले कप्तान. हैप्पी रिटायरमेंट, रोहित भैया.’’ रोहित ने 67 टेस्ट में 12 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह ने रोहित के योगदान की सराहना की. शाह ने कहा, ‘‘टेस्ट क्रिकेट में आपके साहसिक नेतृत्व और अपने करियर के दौरान सबसे लंबे प्रारूप के प्रशंसकों को दिए गए मनोरंजन के लिए रोहित को धन्यवाद. मैदान पर और मैदान के बाहर भविष्य की पारियों के लिए आपको शुभकामनाएं!’’

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने लिखा, ‘‘रोहित शर्मा का भारतीय क्रिकेट पर प्रभाव रिकॉर्ड और आंकड़ों से कहीं बढ़कर है. वह टीम में धैर्य और आश्वासन की भावना लाए- एक खिलाड़ी और एक कप्तान के रूप में. दबाव में शांत रहने और टीम की जरूरतों को लगातार अपनी जरूरतों से ऊपर रखने की उनकी क्षमता ने उन्हें वास्तव में एक विशेष खिलाड़ी और नेतृत्वकर्ता बनाया.’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट भाग्यशाली रहा है कि उसे रोहित जैसा व्यक्ति मिला - जिसने पेशेवरपन और खेल भावना के उच्चतम मानकों को बरकरार रखा. वह ना केवल एक उल्लेखनीय खेल रिकॉर्ड, बल्कि अनुशासन और निस्वार्थता की संस्कृति को पीछे छोड़ गए हैं जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी.’’

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने इंग्लैंड में रोहित के कारनामों को याद करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.

पठान ने कहा, ‘‘आपके टेस्ट करियर के लिए रोहित को बधाई. इंग्लैंड में 2021 की टेस्ट श्रृंखला को आपकी वीरता के लिए याद किया जाएगा. अपने अगले चरण के लिए शुभकामनाएं.’’

पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने भी रोहित के एक दशक लंबे करियर की सराहना की. उन्होंने लिखा,‘‘शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई रोहित. आपने भारत को गौरवान्वित किया है। आपके वनडे सफर के लिए शुभकामनाएं.’’

सुधीर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.