पठानकोट-अमृतसर समेत पंजाब के इन 7 शहरों पर पाकिस्तान ने की मिसाइल से हमले की कोशिश, देखें लिस्ट

Punjab News: पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के खिलाफ नाकाम कोशिश की है. पाकिस्तान ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के 15 शहरों पर 7-8 मई की रात को मिसाइल दागने की कोशिश की. इसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया.
पाकिस्तानी सेना ने पंजाब के सात शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की. इनमें पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर और बठिंडा शामिल है. इसके साथ ही पाकिस्तानी सेना ने चंडीगढ़ पर भी हमले की कोशिश की.
मिसाइल और ड्रोन से हमले की कोशिश को भारत ने एस 400 से नाकाम किया. जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के रडार सिस्टम को तबाह कर दिया.
पंजाब में अलर्ट
बता दें कि पंजाब पहले से ही अलर्ट पर है. प्रशासन ने फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन जिलों में स्कूल बंद कर दिए हैं. वहीं गुरदासपुर जिला प्रशासन ने 8 मई रात 9 बजे से 9 मई सुबह 5 बजे तक जिले में पूर्ण ब्लैकआउट का आदेश दिया है. यानि लाइटें नहीं जलेंगी.
#BREAKING | भारत ने लाहौर में की बड़ी जवाबी कार्रवाई, पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम किया तबाह@romanaisarkhan | @qasifm https://t.co/smwhXURgtc
#Pakistan #PahalgamTerrorAttack #India #IndianForces #OperationSindoor pic.twitter.com/RYwpqibLYU — ABP News (@ABPNews) May 8, 2025
रक्षा मंत्रालय ने क्या कहा?
पाकिस्तान की तरफ से किए गए उकसावे की कार्रवाई पर रक्षा मंत्रालय ने 8 मई को बयान जारी किया. मंत्रालय ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना नहीं बनाया गया था.
मंत्रालय ने कहा, ''07-08 मई 2025 की रात को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया.''
बयान में कहा गया है कि इन्हें एकीकृत काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा बेअसर कर दिया गया. इन हमलों के मलबे को बरामद किया जा रहा है, जो पाकिस्तानी हमलों की पुष्टि करते हैं.
पाकिस्तान की तरफ से किए गए हमले की कोशिश की जानकारी सरकार ने सर्वदलीय बैठक में भी दी है.
What's Your Reaction?






