महाराष्ट्र के भिवंडी में युवक गिरफ्तार, पाकिस्तान के समर्थन में किया था ये पोस्ट

Mumabi News: महाराष्ट्र के भिवंडी शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान घूंघट नगर इलाके में रहने वाले 18 वर्षीय अफसर अकबर अली शेख के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा, "चाहिए जो हो जाए सपोर्ट तो बस पाकिस्तान को करेंगे." यह पोस्ट वायरल होने के बाद भिवंडी शहर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ देशविरोधी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
'किसी कीमत नहीं करेंगे बर्दाश्त'
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कृष्णदेव खराडे ने जानकारी देते हुए कहा, "सोशल मीडिया पर देशविरोधी गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मामले की गहन जांच की जा रही है." भिवंडी पुलिस की यह कार्रवाई सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल और राष्ट्रविरोधी पोस्ट्स को लेकर एक सख्त संदेश के रूप में देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें
What's Your Reaction?






