Operation Sindoor: चंपाई सोरेन ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर दिया बड़ा बयान, 'आज जिस तरह से अमेरिका...'

Champai Soren On Operation Sindoor: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक चंपाई सोरेन ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर की गई सैन्य कार्रवाई के लिए बुधवार को भारतीय सेना की सराहना की. सोरेन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि 'पहलगाम का बदला ले लिया गया है और आतंकवादियों की रीढ़ तोड़ दी गई है.'
बीजेपी विधायक ने कहा, ‘‘हर भारतीय को हमारे सशस्त्र बलों पर गर्व है और देश के दुश्मनों को अकल्पनीय सजा देने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से किया गया वादा पूरा हुआ है." सोरेन ने कहा, ‘‘आज पूरी दुनिया ने देख लिया कि भारत अपनी धरती पर किसी भी हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा. देश के खिलाफ उठने की हिम्मत करने वाली हर आतंकवादी और अलगाववादी ताकत को इसी तरह कुचल दिया जायेगा.’’
पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है- चंपाई सोरेन
वैश्विक मामलों में भारत की उभरती स्थिति पर सोरेन ने कहा, ‘‘आज जिस तरह से अमेरिका और इजराइल जैसे देशों समेत पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है, इससे अंतरराष्ट्रीय मंच पर हमारे देश के बढ़ते कद के बारे में पता चलता है. हमलों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता रघुबर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो भी वादा किया था, उसे पूरा किया.
इस बीच, पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने युद्ध की स्थिति में सुरक्षा उपायों के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए ‘मॉक ड्रिल’ का आयोजन किया. यह ड्रिल शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित की गई, जैसे कि जोजोबेरा पावर प्लांट, टाटा पावर प्लांट, ऑटोमोटिव एक्सल्स लिमिटेड, त्रिवेणी अर्थ मूवर्स प्रा. लि., टाटानगर रेलवे स्टेशन और सोनारी एयरोड्रोम.
आतंकी हमले का दिया गया मुंहतोड़ जवाब
बता दें कि भारत ने पाकिस्तान पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत बड़ी कार्रवाई की. भारत ने स्ट्राइक कर पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया. सेना ने बताया कि यह हमला बेहद सटीक था और ऐसे नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया, जहां से भारत पर हमलों की साजिश रची जा रही थी. यह कार्रवाई उस नृशंस आतंकी हमले के जवाब में की गई है, जिसमें 25 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली नागरिक की जान गई थी. सेना ने साफ किया कि जो भी इस हमले के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा.
What's Your Reaction?






