ट्विंकल खन्ना ने शादी से पहले अक्षय कुमार के करवाए थे 56 टेस्ट, जान ली थी पूरी मेडिकल हिस्ट्री

Twinkle Khanna: अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी को 19 साल हो चुके हैं. ये बॉलीवुड के फेवरेट कपल्स में एक हैं. दोनों के बीच खट्टी-मीठी नोक-झोंक चलती रहती है. ट्विंकल खन्ना कई बार अक्षय का मजाक उड़ाती नजर आती हैं और एक्टर चुपचाप उनकी बात सुनती रहते हैं. अक्षय और ट्विंकल की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. ट्विंकल ने एक बार खुलासा किया था क उन्होंने शादी से पहले अक्षय के 56 टेस्ट करवाए थे और एक्टर को इस बारे में भनक भी नहीं लगी थी.
अक्षय और ट्विंकल की मुलाकात एक मैंगजीन के फोटोशूट पर हुई थी. अक्षय को पहली नजर में ही ट्विंकल से प्यार हो गया था. उसके बाद अक्षय ने उन्हें प्रपोज किया था और दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी थी. शादी से पहले लोग कुंडली मिलवाते हैं लेकिन ट्विंकल ने ऐसा कुछ नहीं किया था.
अक्षय कुमार के करवाए थे 56 टेस्ट
ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से शादी से पहले उनकी सारी मेडिकल हिस्ट्री कलेक्ट की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विंकल ने अक्षय के 56 टेस्ट करवाए थे. ट्विंकल ने अपनी किताब 'मिसेज फनीबोन्स' के लॉन्च पर इस बारे में खुलासा किया था. उन्होंने कहा था- वो अपने बच्चे करने वाली थीं. जब मैंने उससे शादी की, तो उसके साथ मेरे बच्चे होने वाले थे, इसलिए मैंने एक आनुवंशिक सूची बनाई जैसे कि उसके परिवार में कौन सी बीमारियां चलती हैं. किसे किस उम्र में कौन सी परेशानी हुई थी.
ट्विंकल ने करण जौहर के शो में खुलासा किया था कि उन्होंने एक और लिस्ट बनाई थी. जिसमें उन्होंने लिखा था कि शादी करने के पक्ष और विपक्ष क्या है. शादी करने के क्या फायदे और क्या नुकसान थे. अक्षय से शादी करने से पहले ट्विंकल ने उनकी पूरी मेडिकल हिस्ट्री निकाल ली थी. जब अक्षय से ट्विंकल उनकी फैमिली के बारे में पूछती थीं तो उन्हें लगता था कि वो चिंता कर रही हैं पर वो उनसे जानकारी निकलवा रही होती थीं.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली को Anushka Sharma ने किया इग्नोर, यूजर्स बोले- अवनीत के कांड के बाद भाभी नाराज हैं
What's Your Reaction?






