41,000 रुपये का ट्रंप फोन! 'मेड इन USA' का दावा, लेकिन निकला चीन का माल?

Jun 18, 2025 - 11:31
 0
41,000 रुपये का ट्रंप फोन! 'मेड इन USA' का दावा, लेकिन निकला चीन का माल?

Donald Trump Phone: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी Trump Organization ने हाल ही में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा की है जिसका नाम है T1. गोल्डन कलर वाले इस फोन की कीमत $499 (करीब 41,000 रुपये) रखी गई है और यह गूगल के Android सिस्टम पर चलेगा. ट्रंप की कंपनी का दावा है कि यह फोन "अमेरिका में बना" होगा, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि यह दावा सिर्फ दिखावा है और असल में यह स्मार्टफोन चीन में बनाया जाएगा.

अमेरिकी ब्रांड, चीनी निर्माण?

इंटरनेशनल डेटा कॉर्प के उपाध्यक्ष फ्रांसिस्को जेरोनिमो ने CNBC से बातचीत में साफ कहा कि यह फोन न तो अमेरिका में डिज़ाइन किया गया है और न ही वहां असेंबल होगा. उनका मानना है कि यह फोन संभवतः किसी चाइनीज ODM (Original Device Manufacturer) द्वारा डिजाइन और तैयार किया जाएगा.

काउंटरपॉइंट रिसर्च के विशेषज्ञों ब्लेक प्रसेमिकी और जेफ़ फील्डहैक ने भी इस बात की पुष्टि की कि अमेरिका में बड़े पैमाने पर फोन निर्माण की सुविधा फिलहाल उपलब्ध नहीं है और चीन जैसी जगहों से मैन्युफैक्चरिंग कराना कंपनियों के लिए ज्यादा व्यावहारिक है.

अमेरिकी सप्लाई चेन की हकीकत

ट्रंप द्वारा बार-बार अमेरिका में इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण को बढ़ावा देने की बात कही जाती रही है. उन्होंने Apple को भी iPhone की असेंबली अमेरिका में करने की सलाह दी थी लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि अमेरिका में बड़े पैमाने पर स्मार्टफोन निर्माण करना लगभग असंभव है और इससे उत्पाद की लागत भी कई गुना बढ़ सकती है.

T1 के पुर्ज़ों की वैश्विक निर्भरता

भले ही Trump T1 को “अमेरिकन मेड” बताया जा रहा हो, लेकिन इसके अधिकतर कंपोनेंट्स विदेशी कंपनियों से आने वाले हैं. इस फोन में 6.8 इंच का AMOLED स्क्रीन है जो संभवतः सैमसंग, LG (दक्षिण कोरिया) या BOE (चीन) से लिया जाएगा. इस कीमत पर मीडियाटेक (ताइवान) की चिप का इस्तेमाल संभावित है. अगर Qualcomm की चिप हो तो वह भी ताइवान में ही बनेगी. फोन में 50MP कैमरा में Sony (जापान) के इमेज सेंसर का इस्तेमाल हो सकता है जो इस मार्केट में सबसे बड़ा खिलाड़ी है. रैम और स्टोरेज में Micron (अमेरिका) की तकनीक का इस्तेमाल हो सकता है लेकिन सैमसंग (कोरिया) जैसे अन्य विकल्प भी खुले हैं.

यह भी पढ़ें:

चीन के इस सुपर मैटेरियल के आगे राफेल और F-35 भी मान जाते हैं हार! 3600°C तक का तापमान झेलने की है क्षमता

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.