OnePlus ने Nord 5, Nord CE 5, Buds 4 और नया Plus Key किया लॉन्च, 8 जुलाई को होगा बड़ा इवेंट

Jun 18, 2025 - 11:31
 0
OnePlus ने Nord 5, Nord CE 5, Buds 4 और नया Plus Key किया लॉन्च, 8 जुलाई को होगा बड़ा इवेंट

मोबाइल और गैजेट्स की दुनिया में OnePlus फिर से धमाका करने को तैयार है! कंपनी ने अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट्स की झलक दिखा दी है और अब सबकी नजरें 8 जुलाई को होने वाले लॉन्च इवेंट पर टिकी हैं. इस बार OnePlus लेकर आ रहा है- Nord 5, Nord CE 5, Buds 4, और एक नया फीचर Plus Key.

OnePlus Nord 5 – गेमिंग और परफॉर्मेंस का तगड़ा कॉम्बो

OnePlus Nord 5 मिड-रेंज कैटेगरी में आएगा, लेकिन फीचर्स फ्लैगशिप जैसे हैं. इसमें नया Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जिससे आप Call of Duty: Mobile जैसे गेम्स को 144fps पर स्मूदली खेल सकेंगे. इसमें रे ट्रेसिंग सपोर्ट और बेहतर कूलिंग सिस्टम भी है, जिससे फोन ज्यादा गरम नहीं होगा.

डिज़ाइन की बात करें तो Nord 5 एक नया रंग लेकर आया है "Dry Ice", जो हल्के नीले रंग का है. इसके साथ मिलेगा डुअल रियर कैमरा, और फोन चलेगा लेटेस्ट Android 15 और OxygenOS 15 पर.

नया Plus Key, अलर्ट स्लाइडर की जगह नई सुविधा

OnePlus ने अपने पुराने Alert Slider को हटाकर अब एक नया Plus Key बटन दिया है. ये बटन कई कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है – जैसे AI फीचर्स खोलना, साउंड मोड बदलना और शॉर्टकट्स लगाना. कुछ-कुछ iPhone के साइड बटन जैसा ही है. ये Plus Key पहले OnePlus 13s में देखा गया था, और अब Nord 5 में भी मिलेगा.

Nord CE 5, बजट वालों के लिए खास

जो लोग थोड़ा कम बजट में OnePlus का मजा लेना चाहते हैं, उनके लिए आ रहा है Nord CE 5. इसके बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं दी गई है, लेकिन खबर है कि इसमें थोड़ा अलग प्रोसेसर और बड़ी बैटरी हो सकती है.

गेमर्स के लिए मस्त ईयरबड्स

OnePlus ने Buds 4 भी दिखाए हैं, जो खासतौर पर गेमिंग के शौकीनों के लिए बनाए गए हैं. इनमें है अल्ट्रा-लो लेटेंसी, डुअल ड्राइवर्स और Hi-Res ऑडियो सपोर्ट. ये दो रंगों में मिलेंगे – हरा (ग्रीन) और डार्क ग्रे.

नई स्मार्टवॉच और टैबलेट भी

इतना ही नहीं, कंपनी ने एक नई स्मार्टवॉच और टैबलेट की भी झलक दिखाई है. यानी 8 जुलाई को होने वाला इवेंट OnePlus फैन्स के लिए बहुत खास होने वाला है.

लॉन्च और कीमत?

फिलहाल इन प्रोडक्ट्स की कीमत और कब से खरीद पाएंगे, इसकी जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन सारी डिटेल्स 8 जुलाई को होने वाले बड़े लॉन्च इवेंट में सामने आएंगी.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.