करण जौहर ने 'करियर बर्बाद' करने का टैग मिलने पर तोड़ी चुप्पी, बोले -'आउटसाइडर लॉन्च करने का क्रेडिट कभी नहीं मिला'

Karan Johar On Career Destroyer Tag: करण जौहर बॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने कई शानदार फिल्में बॉलीवुड को दी है. इन सबके बीच फिल्म मेकर पर कई स्टार्स का करियर बर्बाद करने का टैग भी लगा हुआ है. वहीं करण ने एक इंटरव्यू के दौरान इस पर चुप्पी तोड़ी है और करियर डिस्ट्रॉयर टैग मिलने पर निराशा जाहिर की है.
करियर डिस्ट्रॉयर टैग मिलने पर क्या बोले करण जौहर?
दरअसल राज शमनी को उनके पॉडकास्ट पर दिए एक इंटरव्यू में करण जौहर ने कहा, "लोग कहते हैं कि इसने इसका करियर बर्बाद कर दिया. मैंने किसी का कुछ नहीं किया. मैंने बस अपना काम किया. यह एक धारणा है. निगेटिविटी फैलती है, पॉजिटिविटी नहीं. फैशन सा हो गया है बुराई करने का मुझसे प्यार करो, मुझसे लव करो, हेट करो, लेकिन मेरे प्रति उदासीन मत रहो. तुम इसके बारे में बहुत बात करते हो, और इसका मतलब है कि मैं मायने रखता हूं.”
आउटसाइडर्स को लॉन्च करने का क्रेडिट क्यों नहीं मिलता मुझे?
फिल्म निर्माता ने आगे कहा, “मैंने सभी अभिनेताओं के साथ काम किया है. मैं उन स्टार्स और अन्य टैलेंट्स के बारे में जानकारी शेयर कर सकता हूँ जिन्होंने हमारे साथ अपनी पहली फिल्म की, जो पूरी तरह से आउटसाइडर्स थे. उन्होंने हमारे साथ अपना करियर शुरू किया. मैंने उन्हें अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया, और वे आज फल-फूल रहे हैं. मुझे इसका क्रेडिट कभी नहीं मिलता... लोग लक्ष्य लालवानी या राघव जुयाल के बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं, जो कह रहे हैं कि किल ने उनके लिए चीजें बदल दीं? आप मुझे इसका क्रेडिट क्यों नहीं दे रहे हैं?
View this post on Instagram
नेपो किड्स को ही क्यों किया जाता है कवर
अगर मैं एक अभिनेता को लॉन्च करता हूं जो आउटसाइडर होगा, तो कोई भी उसके बारे में बात नहीं करेगा. लेकिन वे तथाकथित 'नेपो किड्स' को कवर करेंगे और उनका जिक्र करेंगे. मेरे पास पूरी लिस्ट है.. मैंने 25 निर्देशकों और लगभग 50 एक्टर्स को लॉन्च किया है... लेकिन मैं किसी को लिस्ट क्यों दूं? अगर मैंने 20 बाहरी निर्देशकों को लॉन्च किया है, तो वे शिप के कैप्टन होने चाहिए, फिर आप केवल सितारों पर ध्यान क्यों दे रहे हैं. एक अभिनेता किसी फिल्म की सफलता के पीछे एकमात्र फैक्टर नहीं है. अगर मैं कहता हूं कि कोई फिल्म सिर्फ स्टार की वजह से सफल हुई है, तो मैं उस फिल्म पर काम करने वाले 100 लोगों के काम को कमतर आंक रहा हूं.”
करण जौहर अपकमिंग फिल्म
करण जौहर की अगली फिल्म होमबाउंड है. इसमें ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर और विशाल जेठवा अहम भूमिका में हैं. इस फिल्म को इस साल कान फिल्म फेस्टिवल में अन सर्टेन रिगार्ड कैटेगरी में प्रीमियर के लिए चुना गया है.
What's Your Reaction?






